सालानपुर : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी संयुक्त मोर्चा बाराबनी द्वारा शनिवार को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाया गया, इस दौरान बाराबनी के आमडीहा मोड़ से चित्तरंजन तक भाजपा द्वारा भब्य बाइक रैली निकाली गई। भारतीय जनता पार्टी बाराबनी मंडल -1 के अध्यक्ष साधन राउत ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर आज का दिन पूरा देश पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है, बंगाल की धरती में जन्मे नेताजी आज पूरा देश का गौरव है, आज इसी पराक्रम दिवस के अवसर पर पूरा बाराबनी विधानसभा के भाजपा परिवार में उत्शव का माहौल है, साथ ही नेता जी को श्रधांजलि देते हुए एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और नेता शामिल थे। इस दौरान बाराबनी मंडल -4 (सालानपुर)अध्यक्ष गोपाल रॉय, शुभाशीष भट्टाचार्य, मनोज तिवारी, मोबिन खान, उत्पल लायक समेत अन्य उपस्तिथ थे ।
No comments:
Post a Comment