Monday, January 4, 2021

ऐप डाउनलोड करवा साइबर चोरों ने ठगे एक लाख 41 हजार

अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ मनोज अवस्थी

बहराइच: क्षेत्र के सीधे-सादे लोगों को कैश रिफंड कराने, कौन बनेगा करोड़पति, एटीएम बंद होने व केवाईसी कराने के नाम पर जमकर साइबर ठगी हो रही है। क्षेत्र के सीधे-साधे लोग साइबर ठगों के झांसे में आकर अपने बैंक अकाउंट की जानकारी दे रहे है। नतीजन उनके खातों की धनराशि गायब हो जाती है। 

      बौंडी थाना क्षेत्र के बौंडी गांव निवासी मनीष कुमार त्रिवेदी पुत्र रामकृष्ण त्रिवेदी राजस्थान के कोटा जिले में रहकर मेडिकल की तैयारी करते हैं। रविवार को वह एटीएम से रुपये निकालने गए। मनीष ने दो चक्र में एटीएम से 1000 व 500 रुपये आहरित करने का प्रयास किया किंतु खाते से रुपये कटने का मैसेज आया लेकिन एटीएम से रुपये नहीं निकले। एटीएम ग्राहक सेवा प्रतिनिधि का नंबर स्विच ऑफ होने पर मनीष ने गूगल पर रिफंड रिकवरी की जानकारी लेनी चाही। जहां मनीष को +919883617006 नंबर मिला जिसपर काल करने पर उसने बताया कि कैस रिफंड करने के लिए एनीडेस्क रिमोट कंट्रोल एप डाउनलोड करिए। ऐप को डाउनलोड करने के बाद साइबर ठगों ने मनीष के इंडियन बैंक शाखा बौंडी के खाता संख्या 50277181691 से प्रथम चक्र में 99999 रुपये व दूसरे चक्र में 41000 रुपये निकाल लीजिए। शाखा प्रबंधक बुबकापुर मरौचा विजय शंकर दीक्षित ने बताया कि इस बावत पीड़ित को क्षेत्रीय थाने पर सूचना देने को कहा गया है।  लगातार लोगों को जागरूक किया जाता है कि यदि इस तरह का कोई फोन या मैसेज आता है तो विश्वास न करें। लगातार साइबर क्राइम के बारे में शासन, प्रशासन, बैंक व सामाजिक संस्थाएं लोगों को जागरूक कर रहीं हैं। बावजूद इसके ग्रामीणों को भी समझना होगा।

No comments:

Post a Comment