Thursday, January 14, 2021

डीएम ने ब्लाक झंझरी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित चार कर्मियों का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण तलब

जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने गुरुवार को विकासखंड झंझरी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में निरीक्षण के दौरान परिसर तथा कार्यालय कक्षों में गंदगी मिलने पर जिलाधिकारी ने प्रभारी बीडीओ को कड़ी फटकार लगाई तथा दो दिन के अन्दर कार्यालय व परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर 4 कर्मचारी हेमचंद यादव एडीपीआरओ, जेई अंगद कुशवाहा, तकनीकी सहायक शिव कृष्ण पांडे तथा चंदन कुमार बीएमएम अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित चारों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। निरीक्षण के दौरान सेवा अभिलेखों तथा मनरेगा प्रकोष्ठ पंजिका का रखरखाव बेहद खराब पाया गया। सेवा पुस्तिका तथा जीपीएफ पास बुक में भी सूचनाएं अपडेट नहीं मिलीं। जिलाधिकारी ने इस पर गहरी  गहरी नाराज़गी प्रकट करते हुए खंड विकास अधिकारी को दो दिन के अंदर सभी अभिलेख दुरुस्त कराने तथा कार्यालय व ब्लाक परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने मनरेगा कार्य में भुगतान के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment