Tuesday, January 5, 2021

शिक्षिका के उत्कृष्ट कार्यो को लेकर पीएम सीएम को आधा दर्जन प्राधनो ने लिखा पत्र

पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ राजधानी से सटे जनपद बंराबकी में तैनात प्राथमिक विद्यालय भियामऊ में कार्यरत शिक्षिका शिवानी सिंह द्वारा कोरोना काल में बाधित बच्चों की शिक्षा को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहें हैं। गांव में एंड्राइड फ़ोन के अभाव,रिचार्ज व नेटवर्क की समस्या जैसी स्थिति को संज्ञान लेते हुए शिक्षिका शिवानी सिंह ने गांव के शिक्षित युवाओं को प्रेरित किया साथ ही उन्हें पढ़ने- पढ़ाने के तरीकों की चर्चा की जिससे उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करते हुए नवीन तरीकों से शिक्षण कार्य को रोचक बनाने के तरीके भी इज़ाद किए गए। अब तक 25 गांव के 535 युवा इस मुहिम से जुड़ चुके हैं। शिक्षिका द्वारा गांव में साक्षरता अभियान भी पिछले कई सालों से चलाया जा रहा। जिसमें गांव की शिक्षित महिलायें भी सहयोग कर रहीं हैं। शिक्षिका द्वारा शिक्षा के सशक्तिकरण कर एक सुशिक्षित समाज बनाने की दिशा में एक सफ़ल प्रयास लगातार किया जा रहा।

No comments:

Post a Comment