Tuesday, January 5, 2021

रेलपार के सौ नागरिकों में स्वास्थ्य साथी कार्ड बांटे गए

आसनसोल : राज्य सरकार के दुवारे-दुवारे सरकार योजना के तहत दिसंबर माह में स्वास्थ्य साथी कार्ड के लिए आवेदन करने वालों को मंगलवार को स्वास्थ्य साथी कार्ड दिये गये। रेलपार डीपो पाड़ा स्थित नगर निगम संचालित आगा बेग म्युनिसिपल स्कूल परिसर में नगर निगम प्रशासक बोर्ड के चेयरमेन अमरनाथ चटर्जी ने मंगलवार को इलाके के एक सौ नागरिकों को स्वास्थ्य साथी कार्ड बांटे। श्री चटर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के नागरिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाऐं चला रही हैं। राज्य के करोड़ो नागरिक योजना का लाभ उठा कर लाभान्वित हो रहे हैं। जो लोग किसी कारण से योजना से वंचित रह गये थे। सरकार दुवारे - दुवारे योजना के माध्यम से उन तक  योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। वार्ड संख्या 27, 29, 30, 31 के नागरिक जिन्होंने स्वास्थ्य साथी योजना के लिए आवेदन किये थे.  उन्हें कार्ड दिये गये। उन्हें कार्ड के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। ज्ञात हो कि योजना के तहत लाभुक पांच लाख रूपये तक का मेडिकल बीमा का लाभ उठा सकेंगे। सरकार ने राज्य के निजी अस्पतालों के साथ टाइ अप कर नागरिकों को चिकित्सा सेवा देने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।

No comments:

Post a Comment