गोरौल(वैशाली) संवाद सूत्र.दैनिक अयोध्या टाइम्स.थाना क्षेत्र के प्रेमराज गांव के निकट अचानक टेम्पू पलट जाने के कारण कई लोग जख्मी हो गया. वही चांदपुरा कला गांव निवासी 35 वर्षीय संजीत राम की मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गयी. घटना के सम्बंध में बताया गया है कि मृतक टेम्पू से आ रहा था कि प्रेमराज के निकट टेम्पू अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसमे सवार 33 वर्षोय ब्रजेश पासवान एवं 35 वर्षीय भोला साह जख्मी हो गया था. वही संजीत की मौत हो गयी. वही इस वर्ष एक सप्ताह के अंदर चार लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी है. बीते 2 जनवरी को मुजफ्फरपुर जिले के रामदयालु नगर ओभर ब्रिज के नीचे सड़क दुर्घटना में गोरौल थाना क्षेत्र के राजखण्ड गांव निवासी 38 वर्षीय शिवजी राय एवं बहादुरपुर गांव निवासी 37 वर्षीय विनोद दास की मौत हो गयी थी. वही बुधवार को हरशेर गांव निवासी 65 वर्षीय सरयुग गोसाई की मौत थाना क्षेत्र के हरशेर गांव के पास बोलेरो से ठोकर लग जाने के कारण हो गयी थी.
No comments:
Post a Comment