Tuesday, January 5, 2021

नए वर्ष पर चोरों ने सिंचाई के उपकरण किए चोरी, पीड़ित ने दी तहरीर


लक्ष्मणपुर, प्रतापगढ । जनपद के लालगंज क्षेत्र मे अपराध करने वाले अपराधियों व चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि खाकी को भी पसीना छूट जा रहा है ।कोतवाली क्षेत्र मे एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे पुलिस को चुनौती दे रहे हैं चोर व बदमाश ।पुलिस हर दूसरे दिन घटना का खुलासा कर वाहवाही लेना चाहती है किन्तु उनके मेहनत पर अपराधी पानी फेरने से बाज नही आ रहे हैं और एक नई घटना को अंजाम दे रहे हैं |

        लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मनीपुर निवासी अधिवक्ता राजेश चन्द्र तिवारी ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र मे बताया कि अज्ञात चोरों ने एक जनवरी को उनके खेत मे सिचाई के लिए लगे समरसेबल के स्टेप्लाइजर को चोरी कर लिया जिससे पीड़ित के सिंचाई कार्य मे बाधा हो रहा है ।वहीं पर क्षेत्र के भदारी कला मे एक माह पूर्व अधिवक्ता पंकज मिश्र गाना के यहां भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था तो दीपावली के एक दिन पूर्व मनीपुर मे एक ही रात मे गांव के करुणाशंकर मिश्र, जगन्नाथ गुप्ता, विन्देश्वरी दुबे के खेत मे लगे सिंचाई के उपकरण अज्ञात चोरों ने गायब कर दिए थे जिसका खुलासा करने मे पुलिस को अभी सफलता नही मिल सका ।

No comments:

Post a Comment