Wednesday, January 13, 2021

जिलाधिकारी द्वारा नवनिर्मित वन स्टाॅप सेन्टर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण


राम शंकर जायसवाल (अयोध्या टाइम्स समाचार सुल्तानपुर) ।

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा बुधवार को अपरान्ह 1ः30 बजे नवनिर्मित सखी वन स्टाॅप सेन्टर, पांचोपीरन निजामपट्टी सुलतानपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नवनिर्मित भवन में ईट व सरिया की गुणवत्ता परखने के लिये सैम्पल लेकर उसकी जाॅच पीडब्ल्यूडी लैब भेजने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया। उन्होंने भवन की खिड़कियों की ग्रिल की मजबूती को भी परखा।निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार एवं अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि सखी वन स्टाॅप सेन्टर 48 लाख 69 हजार रूपये की लागत से भवन तैयार किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सरिया एक टुकड़ा काटी जाय तथा ईट आदि की गुणवत्ता पीडब्ल्यूडी के लैब से करायी जाय, ताकि मानक एवं गुणवत्ता को परखा जा सके।

No comments:

Post a Comment