अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ मनोज अवस्थी
कैसरगंज बहराइच- तहसील कैसरगंज अंतर्गत ग्राम इटाहुआ में बंसराज सिंह पुत्र जंदैलसिंह के मडहे में रात को आग लगने के कारण एक गाय की मृत्यु हो गई है और एक मरने के कगार पर है और चार बुरी तरह से झुलस गई है और उक्त व्यक्ति के घर का कुछ सामान मड़हे में था जो भी पूरी तरह से जलकर राख हो गया और काफी नुकसान हुआ है उक्त घटना की सूचना मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के कटका मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह व उसी गांव पंचायत के निवासी दिलीप कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और सुभाष त्रिपाठी विधायक पयागपुर को और संबंधित लेखपाल सूरज विश्वास को दूरभाष के माध्यम से सूचित किया और संबंधित पशु चिकित्सालय को भी सूचना दी तब मौके पर संबंधित विभाग पहुंचकर उचित कार्यवाही करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment