राजापाकर (वैशाली )संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाइम्स
राजापाकर थाना अध्यक्ष नौशाद आलम एवं पु अ नि मिथिलेश कुमार सिंह ने राजापाकर थाना कांड संख्या 173/20 के प्राथमिकी अभियुक्त हत्या आरोपी सुरेंद्र राम को छपरा जिला के काजीपुर उच्च विद्यालय जाकर गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त राजापाकर थाना क्षेत्र के भलुई ग्राम निवासी है तथा उक्त विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है ।थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते वर्ष 26 जुलाई 2020 को नाला का पानी बहाने के विवाद में पड़ोसी से हुई मारपीट में इसने पड़ोसी के सर पर लोहे की रॉड से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था जिसकी उसकी मृत्यु इलाज के दौरान हो गई थी। तब से आरोपी शिक्षक सुरेन्द्र राम फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को छपरा से इसकी गिरफ्तारी की गई है। जिसे गुरुवार को जेल भेज दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment