Friday, January 22, 2021

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

 राजापाकर(वैशाली )संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स ।

राजापाकर थाना क्षेत्र के हाजीपुर जंदाहा मार्ग- एनएच 322 के बभनी मठ  के पास शुक्रवार को ( समय लगभग  11:30) पिकअप  वैन व बाइक  की जोरदार टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो  इलाजरत है।मृत व्यक्ति गौरोल प्रखंड के इस्माइलपुर पंचायत के सरपंच व फतहपुर गांव निवासी रंजीत कुमार सिंह बताए गए हैं। वहीं उनके साथ सवार उनका बगलगीर राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हैं । जिनका इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल से रेफर होने के बाद पटना के राजेश्वरी अस्पताल में  चल रहा है । घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष नौशाद आलम एएसआई मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे एवं घायल दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा जहां इलाज के दौरान सरपंच रंजीत कुमार सिंह की मौत हो गई वहीं उनके साथ बाइक पर सवार हो  जा रहे रंजीत कुमार की हालत गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए परिजन राजेश्वरी हॉस्पिटल पटना ले गए हैं। वहीं घटना की जानकारी पाकर मृतक सरपंच के इस्माइलपुर गांव से दर्जनों लोग सदर अस्पताल पहुंचे। जहां मृतक के पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।थानाध्यक्ष नौशाद आलम द्वारा फर्द बयान दर्ज-- थानाध्यक्ष राजापाकर सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचे व मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और मृतक सरपंच रंजीत कुमार सिंह के छोटे भाई शंकर कुमार द्वारा थानाध्यक्ष को फर्द बयान दर्ज कराया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि मेरे बड़े भाई रंजीत कुमार सिंह सुबह 9 बजे अपने बगलगीर राजेश कुमार के साथ बिदुपुर स्टेशन स्थित महंत शिवरतन दास महाविद्यालय इस्माइलपुर में अपने लड़के के सेंटर पड़ने के कारण डेरा ठीक करने जा रहे थे। मालूम  हो कि मृतक सरपंच रंजीत कुमार के साथ घायल राजेश कुमार के बच्चे का भी सेंटर उसी कॉलेज में था, इसलिए दोनों व्यक्ति बच्चे के मैट्रिक के आगामी परीक्षा हेतु डेरा ठीक करने निकले थे कि बभनी कोठी चौक पर हाजीपुर से जंदाहा जा रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

No comments:

Post a Comment