Saturday, January 2, 2021

नेता विपक्ष की अगुवाई मे सपा प्रतिनिधिमण्डल ने मृतक की विधवा को सौंपी आर्थिक सहायता


पूर्व मंत्री की अगुवाई मे हुआ विपक्ष के नेता रामगोविंद का स्वागत 


दैनिक अयोध्या टाइम्स 

प्रतापगढ़
 कोतवाली के बाबूतारा गांव मे पिछले वर्ष पुलिस पिटाई से हुई मौत को लेकर सपा के प्रतिनिधिमण्डल ने शनिवार को गांव पहुंचकर मृतक मकबूल की पत्नी अनीशुलनिशा को पार्टी की ओर से एक लाख की सहायता राशि चेक सौंपा। नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी की अगुवाई मे गांव पहुंचे प्रतिनिधिमण्डल ने घटना को लेकर मृतक के परिजनों से दुख जताते संवेदना प्रकट की। नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार के रहते जुल्म और ज्यादती पराकाष्ठा पर आ पहुंची है। उन्होनें कहा कि प्रदेश मे कानून और व्यवस्था पंगु हो चुकी है। वहीं बाबूतारा जैसी कई घटनाएं पुलिस की निरंकुशता को बयां कर रही है। प्रतिनिधिमण्डल मे विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी रहे संजय पाण्डेय ने भी घटना की बर्बरता से नेता विपक्ष को अवगत कराया। प्रतिनिधिमण्डल मे पूर्व मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा, पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज, पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह मुन्ना, कुण्डा चेयरमैन गुलशन यादव, पूर्व जिपं अध्यक्ष प्रमोद मौर्य, सोरांव विधायक अंसार अहमद, पूर्व प्रमुख शांति सिंह, टीपी यादव, सियाराम यादव, भइयाराम पटेल, पूर्व विधायक श्याद अली, सपा ब्लाक अध्यक्ष साकिर अली, रामनयन वर्मा, वाशिक खॉन, अनीस खॉन, मंजूर अली, समशाद अली, मकसूद खॉन, रामलगन यादव, मिथिलेश मिश्र, आदि रहे। इसके पूर्व लालगंज के सरस्वती विज्ञान प्रौद्यौगिकी महाविद्यालय गेट पर पूर्व मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा की अगुवाई मे नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी व अन्य सपा नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत हुआ दिखा। तहसील गेट पर पूर्व अध्यक्ष टीपी यादव की अगुवाई मे पार्टी कार्यकर्ताओं ने चौधरी का स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment