Monday, January 18, 2021

राजधानी लखनऊ में बिना माक्स घूमना लोगो को पड़ेगा महंगा

पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कमिश्नरेट पुलिस चला रही है रही है बिना माक्स घर से निकलने वालों के लिए चेकिंग अभियान।चौक पुलिस ने बिना माक्स घूमने वालों पर कसा शिकंजा।एसीपी चौक आई पी सिंह के निर्देश पर चौक कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह के आदेश को मानते हुए कोनेश्वर चौकी इंचार्ज करण प्रताप ने बिना माक्स घूमने वालों के काटे चालान।चलान पर ₹500 का शुल्क वसूला जा रहा है अब तक करण प्रताप ने 12 चालान किए।जहां भारत- वैक्सीन बनाने वाला पहला देश बना है और इस महामारी को रोकने का प्रयास कर रहा है।वही चौक पोस्ट ऑफिस के बगल में भगवान का रूप कहलाए जाने वाले डॉक्टर अतुल रस्तोगी सरकार के दिए हुए आदेश को ताक पर रखकर उड़वा रहे हैं आदेशों की धज्जियां।डॉक्टर की क्लीनिक पर बिना मास्क लगाए और बिना सोशल डिस्टनसिंग के लगी है भीड़।

No comments:

Post a Comment