Thursday, January 28, 2021

ग्रामीण क्षेत्रों में अंत्येष्टि स्थलों के विकास योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों के चयन उपरांत बैंक खाते खोले जाने की सूचना कराएं उपलब्ध

 अमेठी विजय कुमार सिंह

अमेठी 28 जनवरी 2021,* जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अंत्येष्टि स्थल के विकास योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों का चयन करते हुए खोले गए बैंक खातों का विवरण उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों के चयन हेतु अंत्येष्टि स्थलों पर अवस्थापना सुविधाओं का निर्माण कार्य होंगे जिन ग्राम पंचायतों की भौगोलिक क्षेत्र में संबंधित अंत्येष्टि स्थल स्थापित है के द्वारा किया जाएगा साथ ही ऐसी ग्राम पंचायतों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां अधिकतम शवों का दाह किया जाता है। उन्होनें बताया कि ग्राम पंचायत में अंत्येष्टि के उपरांत अवशेष के निस्तारण की उचित व्यवस्था हो इसके साथ ही ग्राम पंचायत का चयन करते समय यह भी ध्यान रखा जाएगा कि ग्राम पंचायत की बगल की अथवा आसपास की ग्राम पंचायत में पूर्व में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण न कराया गया हो ताकि अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों को दाह संस्कार हेतु उपयुक्त व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के पास पर्याप्त एवं निर्विवाद भूमि आबादी क्षेत्र से बाहर उपलब्ध हो, चयनित स्थल के संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा पारित प्रस्ताव, भूमि प्रबंधन समिति द्वारा पारित प्रस्ताव, नजरी/नक्शा एवं खसरा/खतौनी (क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा), ग्राम पंचायत में दाह संस्कार किए जाने के संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र जिसमें मासिक एवं वार्षिक दाह संस्कार किए जाने का संख्यात्मक विवरण उपलब्ध अभिलेख उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों का चयन करते हुए ग्राम पंचायतों का विवरण एवं उपरोक्तानुसार वांछित अभिलेख तथा अंत्येष्टि स्थल निर्माण योजना के नाम से ग्राम पंचायत का खाता खुलवा कर अविलंब कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

No comments:

Post a Comment