Friday, January 1, 2021

नव वर्ष पर माँ कल्याणेश्वरी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मंदिर परिसर से बाहर तक लगी लम्बी कतार

कल्यानेश्वरी : पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा मैथन पर्यटन स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित आस्था का महान केंद्र माँ कल्यानेश्वरी मंदिर परिसर में नववर्ष का पहला दिन  शुक्रवार को  सैलानियों और श्रद्धालुओं से पूरा दिन खचाखच भरा रहा। साल का पहला दिन और जीवन में खुशहाली की कामना के लिए श्रद्धालु इस पहले दिन को पूजा पाठ  के साथ शुरुआत करने के लिए पूरे दिन पूजा के लिए लाइन में खड़े होकर माँ कल्यानेश्वरी का दर्शन और आराधना किया। मंदिर के पुजारियों  एवं आसपास की पूजा दुकानदारों ने बताया कि करोना काल के बाद  पहली बार मा कल्यानेश्वरी मंदिर परिसर में भारी भीड़ देखने को मिली है। साथ ही भीड़ के कारण और व्यवसाय में आए उछाल से यहां के व्यवसायियों के चेहरे पर पहली बार मुस्कान देखने को मिली है। यहां के दुकानदारों ने बताया कि कोरोना के कारण बहुत नुकसान उठाना पड़ा किंतु अब सब कुछ धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है इधर नववर्ष को और भारी भीड़ को देखते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी।

No comments:

Post a Comment