Saturday, January 16, 2021

स्वयंसेवी संस्था ने राजापाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बांटें हैंड वाश और सैनिटाइजर

राजापाकर सीएचसी में शनिवार को  स्वच्छ  स्वस्थ्य  कोरोनामुक्त संकल्प के साथ आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत व डी एफ आई डी संस्था के द्वारा प्रखंड मुख्यालय के  राजापाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मियों के बीच हैंड वाश और सैनिटाइजर का वितरण किया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅक्टर  राजेश कुमार   के द्वारा सभी स्वास्थय कर्मियों को हैंडवाश और सैनिटाइजर दिए गए । जबकि संस्था के कंसलटेंट संतोष कुमार पांडे के  हाथों  चिकित्सा पदाधिकारी महोदय को हैंडवाश और सैनिटाइजर भेंट किया गए। इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी श्री राजेश कुमार  ने बताया कि आगाखान ग्राम संस्थान कार्यक्रम भारत संस्था के द्वारा इस संकट की घड़ी में जब पूरी दुनिया कोविड-19 कोरोनावायरस बीमारी से जूझ रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस संस्था के लोग निर्भय होकर समुदाय में इस वायरस के खिलाफ जन जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चला रहे हैं। जिसके परिपेक्ष में आज हमारे इस स्वास्थ्य केन्द्र के कोरोना वारियर्स स्टाफ को हैंड वॉस और सेनेटाइजर वितरित किए गए। इस कार्य के लिए मैं इस संस्था से जुड़े सदस्यों आ आगे बढ़ चढ़कर कार्य करने वाले सभी वारियर्स को धन्यवाद देता हूं इनके मंगलमय भविष्य की कामना  करता हूं । इस मौके पर संस्था में कंसल्टेंट्स संतोष कुमार पांडे ने बताया कि राजापाकर प्रखंड  को कोरोना मुक्त बनाने के लिए और बीमारी मुक्त समाज बनाने के लिए जो व्यवहार परिवर्तन के  कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और हर हाथों की सफाई चरणबद्ध तरीके से प्रतिदिन लगातार 8 से 10 बार 20 सेकंड से 30 सेकंड तक कैसे स्थायी करें। इस परिपेक्ष में इस प्रखंड के सभी स्टेट होल्डर के साथ मिलकर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत आज प्रखंड राजापाकर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी कोरोनावारिर्यस स्टाफ को चिकित्सा पदाधिकारी महोदय के द्वारा हैंड वॉश और सेनीटाइजर का वितरण कराया गया ।ताकि लोग हमेशा अपने हाथों को साफ रखें । इस अवसर पर  संस्थाके ग्राम समन्वयक नीरज कुमार व आलोक कुमार अपनी अपनी मौजूदगी दर्ज की ।

No comments:

Post a Comment