Wednesday, January 6, 2021

एक बर्ष से खराब पडे आठ हैण्डपम्प ,शिकायतो के बाद भी नही हुआ रीबोर

 गांव में गहराया पेयजल संकट 


पिनाहट ।ब्लाक की ग्राम पंचायत राटौटी मे करीब एक बर्ष से आठ हैण्डपम्प खराब पडे है।जिनको रीबोर करवाने के लिये ग्रामीण कई बार लिखित शिकायत कर चुके हैं।लेकिन शिकायत के बाद भी सही नही किया गया है। इस कारण गांव मे पेयजल संकट गहरा गया है।

      राटोटी गांव के ग्रामीणो ने खण्ड विकास अधिकारी पिनाहट से लिखित शिकायत की कि गांव के करीब आठ हैण्ड पम्प जो करीब एक बर्ष से खराब पडे है ।जिनको रीबोर करवाने के लिये कई बार ग्राम प्रधान व ब्लाक कार्यालय पर अवगत कराया गया। किन्तु एक बर्ष से खराब पडे इन हैण्डपम्पो की सुध तक नही ली गयी है।जिससे समूचे गांव मे लगातार एक बर्ष से पेयजल संकट चल रहा है। जिससे लोगो को पेयजल की परेशानी हो रही है ।ग्रामीणो ने शासन से जल्द हैण्डपम्प सही करवाने व गांव की पेयजल समस्या को समाप्त करवाने की मांग की है शिकायतकर्ताओं में राजाराम,राजेन्द्र,सीताराम,दाताराम,हरिश्चन्द्र,जयप्रकाश,सुरेन्द्र,विजयकुमार,रिंकू भदौरिया आदि मौजूद रहे।
    खण्ड विकास अधिकारी पिनाहट रजत गुप्ता ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है।फाइल बनाकर शासन को भेजी गयी है।जल्द रीबोर कराये जायेगे।

No comments:

Post a Comment