Sunday, January 17, 2021

प्रथम आगमन पर जिला संयोजक का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत


हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)जिला संयोजक ओमवीर सिंह का जनपद में प्रथम आगमन पर लोधी डबलगेट पहुंचते ही पुष्पेन्द्र  के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओ से स्वागत किया काफिला आगे बढ़ा बालामऊ में मयंक सिंह मंडल अध्यक्ष भाजयुमो के द्वारा कछौना कोतवाली के पास स्वागत व परिचय हुआ तत्पश्चात संडीला में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा संडीला चौराहे पर जोरदार स्वागत हुआ जिला संयोजक  ओमवीर सिंह ने वीर जवान चौक पर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात चौराहे से कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चलकर दुर्गा मंदिर में माता जी का आशीर्वाद लिया आगे पार्वती देवी सरस्वती शिशु मंदिर  में जिला संयोजक ओमवीर सिंह ने कार्यकर्ताओं का परिचय लिया और उन्हें विश्वाश दिलाया कि हमारे नेतृत्व में प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान होगा

सूरज सिंह सिकरवार के द्वारा उनकी पूरी टीम व कार्यकर्ताओं का परिचय हुआ जिसमें मुख्य रुप से नगर उपाध्यक्ष कशिश , नगर मंत्री रोहित , सक्षम , पीयूष गुप्ता , अमर , श्रीश , रितेश , आकाश , आमिर , रितिक , नैमिष , मोनिस आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment