Friday, January 8, 2021

वृद्धों को हर संभव सुविधाएं मुहैया कराने के डीएम ने दिए निर्देश

जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने वृद्धाश्रम में रह रहे लोगों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए आगामी 12 जनवरी अपरान्ह तीन बजे से जनपद मुख्यालय पर स्थापित वृद्धाश्रम में मेडिकल कैम्प का  आयोजन करते हुये समस्त अन्तःवासियों का चिकित्सीय जांच कराने तथा उनकी पृथक रिपोर्ट आश्रम के प्रभारी/कस्टोडियन की अभिरक्षा में संरक्षित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आश्रम में आवासित लोगों को यदि किसी सर्जिकल इन्टरवेन्शन जैसे- आंखों में मोतियाबिन्द, दृष्टि दोष दूर करने के लिए चश्मा, सुनने के उपकरण या अन्य किसी भी प्रकार की सहायता की होगी, तो उसे मुहैया कराने का काम किया जाएगा। उन्होंने सीएमओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देश दिए है कि वे आश्रम का संयुक्त भ्रमण कर तैयारियाँ पूरी कर लें।

जिलाधिकारी श्री शाही ने बताया कि निर्धारित तिथि को प्रशासनिक सहायता के अलावा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से वृद्धाश्रम में रह रहे लोगों के लिए ऊनी कपड़े, मोजे, खाने के लिए फल इत्यादि का भी प्रबंध कराया जाएगा।

No comments:

Post a Comment