Friday, January 15, 2021

फेसबुक आईडी हैक कर पर गाली गलौज, एसपी को दिया पोर्टल पर सूचना, बताया जान की खतरा -


अयोध्या टाइम्स तहसील संवाददाता मुन्ना अंसारी की रिपोर्ट

निचलौल/महाराजगंज। जिले के निचलौल तहसील क्षेत्र अंतर्गत निचलौल थाने के बहुआर चौकी के जिला पंचायत प्रत्याशी प्रभाकर जायसवाल को कुछ लोग उनके फेसबुक आईडी का गलत इस्तेमाल कर उन्हें परेशान और उनके साथ अभद्रता कर रहे हैं।
   सूत्रों द्वारा जानकारी के अनुसार निचलौल थाना क्षेत्र के बहुआर चौकी अंतर्गत प्रभाकर जायसवाल ने हमारे संवाददाता को बताया कि मेरी फेसबुक आईडी एक वर्ष पहले बंद हो गई है और मेरे गांव का ही दबंग मुनिल मद्धेशिया पुत्र शम्भू मद्धेशिया जो पिछ्ले कुछ माह से मेरे घर वालों को भद्दी गालियां और मारने पीटने कि धमकी दे रहा है । साथ मे अगर मैं घर से बाहर जाता हूं और रात में वापस आते समय मुझे लगता है कि कोई मेरा पीछा कर रहा है इसके लिए हमने मुख्यमत्री पोर्टल पर थाना प्रभारी निचलौल को प्रार्थना पत्र भेजा जिसका जांच बहुआर चौकी प्रभारी दहारी यादव को मिला। जिसके लिए दहारी यादव ने गांव में आकर मुनील मद्धेशिया को बुला कर पूछताछ किए जिसमे मुनील ने बताया कि हम अपनी फेसबुक आईडी एक वर्ष पहले ही बंद कर चुके है । कोई आईडी हैक करके गाली दिया होगा । फिर भी प्रश्न कि बात है आखिर कौन हैं जो फेसबुक पर भद्दी गालियां दे रहा है ।
   प्रभाकर ने बताया कि पुनः 28-12-2020 में एक फोन आया उसमे मेरे दूसरे मित्र का नाम लेकर भद्दी गालियां और जान से मारने कि धमकी दी गई।
   प्रश्न की बात है कि कौन हो सकता है कौन है इसके पीछे क्यों नहीं साईबर सेल इसकी जांच कर रही है जिसके लिए उहोंने इसकी शिकायत की है । 

No comments:

Post a Comment