आंगनवाड़ी केन्द्र में नही फहराया गया झंडा
चेहरकलां संवाददाता (दैनिक अयोध्या टाइम्स) चेहराकलां प्रखंड के रसुलपुर फतह पंचायत के रसूलपुर फतह (हाट)आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 71में सेविका फूलकुमारी के द्वारा झंडोत्तोलन नहीं किया गया।इस आशय की जानकारी वार्ड 13 की सदस्या के द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय चेहराकलां को दिया गया लेकिन कोई ठोस जबाब देने से कतराते रहे।ग्रामीणों में सेविका के इस रवैये पर सवालिया निशान लगाते हुए बिडियो चेहराकला से जांच कराने की मांग की है।
Comments
Post a Comment