Monday, January 18, 2021

बहराइच जिले के तहसील महसी का राजी चौराहा बना चर्चा का विषय क्योंकि यहां दुकानों से ज्यादा गंदगी का अंबार लगता है

अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी

बहराइच जिले के तहसील महसी क्षेत्र के राजी चौराहा पर पीडब्ल्यूडी सड़क के किनारे बनी नाली इस वक्त ठंड के मौसम में भी सड़कों पर कीचड़ उछाल रही यहां पर बताया जा रहा है की सफाई कर्मी वर्षों से नहीं आया जिसका कहना सीधा है 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ जिसमें सफाई कर्मी गुप्ता जी नजर नहीं आए यह कहना उचित इसलिए होगा क्योंकि राजी चौराहा मेन चौराहे के पास बनी नालियां यह दर्शाती है कि साफ सफाई तो कभी हुआ ही नहीं राजी चौराहा पर आर्यावर्त बैंक भी स्थित है और भी काफी मात्रा में दुकानें होने की वजह से एक अच्छा नाम से जाना जाता है लेकिन यहां पर अब गंदगी का अंबार लगना शुरू हो गया है जिसमें सफाई कर्मी तो कभी आता ही नहीं लेकिन अन्य भी लोग गंदगी का अंबार लगाने में कसर नहीं छोड़ते हैं प्रत्येक दुकान के सामने कूड़े का ढेर लगा हुआ है राजी चौराहा स्थित मंदिर परिसर के बगल में खुले में मांस मच्छी इत्यादि की दुकान लगाई जाती है जहां पर काफी गंदगी देखी जा रही है और तो और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी भी रहती है डायल 112 अधिक से अधिक समय चौराहे पर देती है इसके बावजूद अतिक्रमण चाहे वह मोटरसाइकिल हो या फोर व्हीलर जमावड़ा बना रहता है जिससे बड़े साधन ट्रक जो इस समय गन्ना लादकर मील के लिए रवाना होती हैं कभी भी खतरा हो सकता है ऐसे में भी कोई प्रशासन या प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई यह कवरेज किसी भी विशेष व्यक्ति का नहीं बल्कि एक बड़ा प्रश्न खड़ा करता है कि यह चौराहा ऐसा है जहां लोग अन्य प्रदेशों का सफर तय करते हैं इसी रास्ते से समस्त आला अधिकारी भी इसी राह से गुजरते हैं लेकिन किसी की राह नहीं पड़ी बदबू भरी दूषित  एरिया में लगे इंडिया मार्का हैंड पंप  हैं, और दूषित जल पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं
लेकिन यह कभी कोई नहीं समझता कि आज यह हमारे लिए कितना हानिकारक है और आखिरकार क्यों सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा क्या इसमें सिर्फ सफाई कर्मी ही दोषी है या फिर और अन्य कई ऐसे चेहरे हैं जो इसके पीछे छिपे हुए हैं यह पूरा विषय पर चर्चा में आया 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ तो लोगों की जुबां पर इन समस्याओं की दास्तान सामने आई

No comments:

Post a Comment