Friday, January 8, 2021

समाजसेवा की इबारत लिख रहे पंकज मिश्र


विभिन्न सामाजिक सेवाओं के साथ ठंड में कर रहे कंबल का वितरण


दैनिक अयोध्या टाइम्स 

प्रतापगढ़ 
रानीगंज।अगर मन में कुछ करने की सच्ची लगन हो तो आपके रास्ते खुद ब खुद बन जाते हैं, बस अच्छे कार्यों की जरा शुरुआत तो करके देखें मंजिल जरूर मिलेगी| जी हां यह पंक्तियां रानीगंज बरहदा निवासी समाजसेवी पंकज मिश्र के ऊपर सटीक बैठती है| जो पिछले 15-20 वर्षों से अपनी मेहनत और निष्ठापूर्ण सेवाभाव से क्षेत्र में समाजसेवा की इबारत लिख रहे हैं| पहले गांवों में कंबल वितरण से सेवा कार्य शुरू हुआ, अब कार्य क्षेत्र दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है| साल के बारहों मास अपनी समाज सेवा से चर्चा में बने रहने वाले पंकज मिश्र बच्चों की शिक्षा, गरीब बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग के साथ युवाओं को रोजगार में पूरी मदद करते हैं| क्षेत्र के कई परिवारों व स्थानों पर पेयजल की सुविधा हेतु इंडियामार्का हैंडपंप की स्थापना भी कराई जा चुकी है| अब ठंड के मौसम में गांवों में जरूरतमंद पात्रों की सूची तैयार कर उन्हें कम्बल प्रदान कर रहे हैं| पंकज मिश्र ने बताया कि इस बार 15 हजार कंबल वितरण होना है जो सप्ताह भर से चल रहा है| शुक्रवार को क्षेत्र बीरापुर, धनऊपुर, जगनीपुर में कंबल वितरण किया गया|  इस दौरान बीरापुर में गोपीनाथ पांडेय, ललित पांडेय, रवि पांडेय, रवि जायसवाल, हृदय नारायण पांडेय, जगनीपुर में सुरेंद्र सिंह, मुन्ना पांडेय, मानिकचंद्र उमरवैश्य, अश्वनी, देवी प्रसाद पांडेय सहित लोग मौजूद रहे|

No comments:

Post a Comment