Saturday, January 2, 2021

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सीमाओं पर रहेगी सतर्कता, प्रशासन ने बनाई रणनीति, बूथ प्रबंधन पर रहा फोकस।

जैतपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी है। शनिवार को तहसील मुख्यालय पर एसडीएम अब्दुल बासित ने पुलिस और विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीमाओं पर सतर्कता और बूथों पर मूलभूत सुविधाओं के प्रबंधन को लेकर रणनीति बनाई। सीओ बाह प्रदीप कुमार ने बाह, पिनाहट सर्किल के सभी थानेदारों को सीमाओं पर सतर्कता के साथ गांवों में वबालियों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मतदान केन्द्रों तक पहुंच मार्ग से लेकर बूथों पर पेयजल, शौचालय, प्रकाश और रैैम्प आदि को लेकर सर्वे और प्रबंधन के निर्देश एसडीएम ने दिये। इस दौरान बीडीओ बाह मुकेश कुमार, बीडीओ जैतपुर एसपी सिंह, एडीओ पंचायत लक्ष्मीराज यादव, शैलेन्द्र शर्मा, सतेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment