Friday, January 15, 2021

नेशनल एडवेंचर फाउंडेसन वेस्ट बंगाल पश्चिम चेप्टर के गरीब बच्चो को खाद्य सामग्री प्रदान की।


बराकर : कोल इंडिया के सीएमपीडीआई विभाग आरएलएस  सीएसआर टीम की ओर से शुक्रवार को नेशनल एडवेंचर फाउंडेसन वेस्ट बंगाल पश्चिम चेप्टर के गरीब बच्चो को खाद्य सामग्री प्रदान की। बराकर सिधेस्वरी मंदिर के मैदान में आयोजित खाद सामग्री वितरण में रीजनल डायरेक्टर मानवेन्द्र कुमार की देखरेख में सम्पन्न हुवा। इस दौरान टीम लीडर के रूप में सुभेन्दु गायन, स्वरूप कुमार महंती, संजय दास, बप्पादित्य गोस्वामी मुख्य रूप से शामिल थे। कार्यक्रम एनएएफ वेस्ट बंगाल पश्चिम चेप्टर के डायरेक्टर मिहिर कुमार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया । इस दौरान मिहिर मंडल ने कोल इंडिया के सीएमपीडीआई के सीएसआर की पूरी टीम को धन्यवाद दिया। इस दौरान एनएएफ चेप्टर के गरीब बच्चो को खाद्य के रूप में पोस्टिक आहार सहित मास्क ओर सेनेटाइजर का वितरण किया। जिससे बच्चो में खुसी को प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment