Saturday, January 2, 2021

राजकीय धान क्रय केंद्र कप्तानगंज में लक्ष्य से अधिक हुई धान की खरीद

   ‌        ‌दैनिक अयोध्या टाइम्स, संवाददाता-राम कुमार यादव कप्तानगंज बस्ती, राजकीय धान क्रय केंद्र कप्तानगंज के प्रभारी संजय शुक्ला के नेतृत्व में लक्ष्य से अधिक धान की खरीदारी कर रिकॉर्ड बनाया गया । तय सीमा से पहले लक्ष्य से अधिक की खरीदारी करना केन्द्र प्रभारी व उनके सहयोगियों की सूझबूझ का परिचायक है ।आपको बताते चलें की कप्तानगंज पण्डूल मार्ग पर वायरलेस चौराहा से लगभग 1 किलोमीटर दूर स्थित राजकीय धान क्रय केंद्र कप्तानगंज स्थित है । केंद्र के प्रभारी की सूझबूझ से तय सीमा से पहले ही लक्ष्य से अधिक धान की खरीदारी करके क्रय का रिकॉर्ड बनाया । शासन द्वारा वर्ष 2020 -21 के लिए क्रय केंद्र का लक्ष्य 1500 कुंतल धान की खरीदारी का था परंतु धान क्रय की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021 से पहले ही दिसंबर 2020 की समाप्ति पर 2000 कुंतल धान क्रय करके रिकॉर्ड बनाया । सत्र 2020 -21 के लिए निर्धारित अवधि अभी दो माह शेष भी बची है । इस संबंध में संवाददाता ने जब केंद्र प्रभारी से बात किया तो उन्होंने बताया कि अभी तक शांतिपूर्ण तरीके से धान क्रय किया जा रहा है और आने वाले समय में भी शांति व्यवस्था एवं सुचिता बनाए रखने का पूरा प्रयास किया जाएगा ।


No comments:

Post a Comment