Sunday, January 10, 2021

स्व आर. पी. शर्मा जी की शोक सभा मे पहुचे लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष रघु ठाकुर

 कानपुर नगर - गोविन्द नगर निराला नगर मे  स्वः आर. पी. शर्मा जी (संस्थापक एवं संरक्षक - नीलम शर्मा सोशल वेलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट कानपुर) की शोकसभा मे लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष माननीय रघु ठाकुर जी ने मूर्ति मे माला पहना कर पुष्प अर्पित किया । स्व शर्मा जी के जीवनी पर लोगो को जानकारी दी।। विगत एक माह पूर्व आर पी शर्मा जी का लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया था।। परिवार के दुःखी सदस्यो का हाल चाल लिया और आने वाले समय मे हर संभव मदद के लिए भरोशा जताया।। इस मौके पर दुःखी पुत्र राहुल शर्मा व रोहित शर्मा, ड़ा दया शंकर शर्मा, दीपक शिरोमणि, सुरेश सविता, विनय प्रताप सिंह, विश्वनाथ वर्मा, ड़ा अरुण सविता, अभिषेक सविता,एडवोकेट अवनीश सिंह, आशीष सविता मौजूद रहे।।।


No comments:

Post a Comment