Tuesday, January 5, 2021

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले ईंट पत्थर

सबांददाता सूर्य प्रकाश मिश्र विशेश्वरगंज 
जनपद बहराइच के थाना बिशेश्वरगंज अन्तर्गत एक गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में ईट पत्थर चले पीड़ित पक्ष में स्थानीय थाना पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।थाना पर दिए अपने तहरीर में पीड़ित ने लिखा है कि
मै जमुना प्रसाद यादव पुत्र बाले निवासी अहिरन पुरवा मौजा कंछर थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच का मूल निवासी हूं मेरी जमीन में मेरी बुनियाद काफी दिनों से भरी है उसी जमीन में मेरी पैरा की खरही लगी थी उस जमीन को अवैध रूप से कब्जा करने आज सुबह करीब 9:00 बजे जय शंकर यादव ,जटाशंकर ,दयाशंकर ,पुत्र गण तुलसीराम यादव व विजय बहादुर पुत्र रामलाल भरत लाल व शिवम पुत्र गण विजय बहादुर व किशन पुत्र राजेंद्र प्रसाद व इनके साथ चार व्यक्ति और थे पता उपरोक्त एका एक दबंगई से आकर ईट पत्थर से मारा-पीटा मेरे मना करने पर उपरोक्त लोगों ने अवैध असलहा से कई फायरिंग करते हुए मेरी बुनियाद तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया तथा मुझे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मुझे मारा पीटा तब मेरा नाती रा प्रकाश  वह मेरी औरत इंद्रावती उरेही देवी पत्नी राम कैलाश सोनी देवी पत्नी महाराज दीन दौड़कर बीच-बचाव कराने लगे तब उनको भी मारा पीटा जिससे हम लोगों को चोटे आई।इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मामले में मिली तहरीर के अनुसार स्थानीय थाना पर अपराध संख्या 04 / 21 पर धारा 147 148 323 504 336 427 दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

 

No comments:

Post a Comment