Sunday, January 24, 2021

जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई

संवाद सूत्र  पटेढ़ी बेलसर । प्रखंड  के बेलसर बाजार सहित कई जगहों  पर जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गयी।मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके प्रतिमा एवं  तैल चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार निषाद ने कहा कि कर्पूरी जी  सत्य और ईमानदारी के प्रतिमूर्ति थे।वही  झुन्नी चौक प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजद प्रखंड अध्यक्ष शिवदयाल साहनी ने कहा कि  जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर देश में पिछड़े वर्गों, दलितों और समाज के वंचित लोगों के सम्मान और स्वभिमान के लिए आजीवन संघर्ष किया। बिहार प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय ठाकुर समाजवादी आंदोलन की उपज थे।गरीब नाई समाज में पैदा होकर उन्होंने राजनीति में जिस सादगी,ईमानदारी और जन सेवा की मिशाल पेश किया वह अनुकरणीय है। सामाजिक रूप से पिछड़ी किंतु सेवा भाव के महान लक्ष्यों को चरितार्थ करते नाई जाति में जन्म लेने वाले स्वर्गीय ठाकुर ने राजनीति को भी जनसेवा की भावना के साथ जिया।उनकी सेवा भावना के कारण ही उन्हें जननायक कहा जाता था,वह सदा गरीबों के हक के लिए लड़ा करते थे।माल्यार्पण करने बालो में रविरंजन कुमार, डॉ सुमन कुमार, संजीत सिंह, इंदजीत सिंह, रामु पासवान, सहित अन्य लोग शामिल है।

No comments:

Post a Comment