Wednesday, January 6, 2021

अतिक्रमणकरियो/भू माफियाओं पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए- जिलाधिकारी

हमीरपुर -  कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

    बैठक में अपर जिलाधिकारी ने  राजस्व , स्टाम्प एवं पंजीयन ,वन, वाणिज्य कर , आबकारी ,नगर निकाय ,परिवहन ,विद्युत व अन्य संबंधित विभागो की  वसूली की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुसार वसूली बढ़ाने एवं वसूली के लक्ष्य को समयबद्ध ढंग से प्राप्त करने के निर्देश दिए। कहा कि वाणिज्य कर विभाग द्वारा व्यापार बंधुओं के अधिक से अधिक पंजीयन बढ़ाया जाए । अतिक्रमणकारियों /भू माफियाओं पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि दैवी आपदा से संबंधित प्रकरण किसी भी दशा में लंबित ना रखा जाए। उन्होंने कहा कि कोर्ट के प्रकरणों में समय से जवाब दाखिल किया जाय। आबकारी विभाग द्वारा  अवैध शराब पर  छापेमारी/ प्रवर्तनीय कार्रवाई की जाए ,इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए । कहा कि रैन बसेरों को क्रियाशील रखा जाए तथा वहाँ ठहरने के समुचित प्रबंध रखे जाए । उन्होंने कहा कि ठंड के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थलों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जाय तथा अलाव जलाने की पर्याप्त व्यवस्था रखी  जाए। उन्होंने कहा कि  यूपीडा / बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे एवं स्वामित्व योजना के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाए।
    राजस्व कार्यो की समीक्षा में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि तहसीलों में सभी प्रकार के वादों का समय पर जवाब दाखिल किया जाए इसके अलावा मैप के डिजिटलाइजेशन के कार्य में तेजी लाई जाए। 05 वर्ष से अधिक पुराने के वादों के निस्तारण पर विशेष  ध्यान दिया जाए ।  आईजीआरएस /जनसमस्याओं का निस्तारण समयबद्ध ढंग से किया जाए। कहा कि शिकायतो के डिफाल्टर होने से पूर्व ही उसको गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित किया जाए। आय  ,जाति ,निवास प्रमाणपत्र संबंधी आवेदनों को  निर्धारित समय अवधि में ही निस्तारित किया जाए। विभिन्न ग्राम पंचायतों में चल रही चकबंदी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। वरासत के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित/ दर्ज किया जाय। सभी तहसीलों द्वारा ऑडिट आपत्ति को निस्तारित कर उसकी आख्या शीघ्र भेजी जाय। भूमाफियाओं को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही की जाय। खतौनी अंशनिर्धारण का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण किया जाय।
    बैठक मे उपजिलाधिकारी सदर / जोइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार मीणा, उपजिलाधिकारी मौदहा, राठ व सरीला,समस्त तहसीलदार  ,एआरएम रोडवेज ,एआरटीओ , आबकारी अधिकारी ,ईओ तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment