Sunday, January 3, 2021

भांग के ठेकों से खुलेआम बिक रहा गांजा,

हमीरपुर।जनपद में सरकारी भांग की दुकानों से खुलेआम गांजा बिक्री की जा रही है।आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस इन्हें गांजा बिक्री करने का लायसेंस दिए है।बताया तो यहां तक जाता है कि गांजा बिक्री करने वाले कारोबारी आबकारी विभाग सहित स्थानीय पुलिस को चढावा चढाते हैं।जिससे इनकी खुलेआम दुकाने चल रही हैं।

     बिवांर कस्बे के छानी पेट्रोल पंप के पास एक गुमटी से खुलेआम गांजा बेंचा जा रहा है।बताया गया कि जिस दुकान से गांजा बेंचा जा रहा है वह सरकारी भांग की दुकान है।भांग की दुकान का सरकारी लायसेंस लेकर खुलेआम गांजा बिक्री की जा रही है।यहां के लोगों का कहना है कि गांजा बिक्री करने वालों की बडी ऊंची पहचान होती है जो अपनी पहचान और पैसे की ताकत के दम पर खुलेआम गांजा बिक्री करते हैं। जिस पर आबकारी विभाग सहित स्थानीय पुलिस कोई कार्यवाही करना ठीक नही समझता है।
     जनपद में बडे पैमाने पर गांजा बिक्री, कच्ची शराब, नकली शराब सहित नशीले पदार्थों की बिक्री का धंधा चरम पर है। यहां बैठे जिम्मेदार इन अवैध धंधो को अंजाम देने वालों पर अपनी मेहरबानी बरसाए हुए हैं।जिससे खुलेआम इन धंधो को अंजाम दिया जा रहा है।
    इस सम्बंध में जनपद के आबकारी अधिकारी से दूरभाष नंबर पर अथक प्रयासों के बाद भी बात नही हो सकी।

No comments:

Post a Comment