Tuesday, January 26, 2021

सहारनपुर देवबंद अवैध पेट्रोल पंप पर आपूर्ति विभाग की छापामारी

 बायो डीजल पंप की आड में चलाया जा रहा था आर,के, त्यागी, फिलिंग स्टेशन (अवैध पेट्रोल पंप)

सहारनपुर जिला संवाददाता (हाकिम अली ) दैनिक अयोध्या टाइम्स

सहारनपुर देवबंद आपको बता दें कि तहसील देवबंद क्षेत्र के ग्राम कुड़ी ब्लॉक देओबंद थाना देवबंद के ग्राम कुड़ी पंचायत घर एवं प्राथमिक विद्यालय नं02 के निकट देवबंद मार्ग पर स्थापित बायो डीजल पंप की आड में प्रशासन की आंखों में धूल झोंक चलाया जा रहा था आर,के,त्यागी फिलिंग स्टेशन (अवैध पेट्रोल पंप) जिस पर दिनांक 25  जनवरी 2021 एसडीएम देवबंद के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग द्वारा छापेमारी कर अवैध  तेल अपने कब्जे में लेकर पंप को बंद करा दिया है/ जोकि बायो डीजल पंप पर फर्जी बोर्ड लगाकर अवैध रूप से पेट्रोल पंप चलाया जा रहा था/
 *प्रशासन की आंखों में धूल झोंक बेखौफ बायो डीजल पंप को अवैध पेट्रोल पंप बना कर जिसमें अवैध पेट्रोल डीजल तेल विक्रेता एवं अवैध पेट्रोल डीजल तेल माफियाओं द्वारा बेचा जा रहा था* 
अवैध पैट्रोल एवं डीजल तेल बेच जहां पर सरकार के साथ-साथ सीधी-सादी जनता के साथ की जा रही थी धोखा धड़ी / 
आश्चर्य की बात तो यह है उक्त पंप पर सरे आम उड़ाई जा रही थी नियमों की धज्जियां जिस की आपूर्ति विभाग के खाद एवं रसद विभागीय के अधिकारी देवबंद एवं जिला अपूर्ति प्रशासन को कोई कानों कान जानकारी नहीं थी/
 *अब यह देखना है कि कब तक ग्राम कुड़ी मैं स्थापित बायो डीजल पंप की आड़ में चल रहे अवैध पेट्रोल पंप पर बेच रहे अवैध पेट्रोल एवं डीजल तेल विक्रेता एवं अवैध तेल माफियाओं के विरुद्ध जांच उपरांत क्षेत्र तहसील देवबंद अपूर्ति प्रशासन एवं सहारनपुर आपूर्ति जिला प्रशासन कब तक नियमों के विरुद्ध  चल रहे थे बायो पंप व अवैध तेल विक्रेता एवं तेल माफियाओं पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पेट्रोल पंप अधिनियम व डीजल पंप अधिनियम अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराता है/*

No comments:

Post a Comment