Saturday, February 20, 2021

विद्यालय बंद रहने पर संकुल समन्वयक ने आपत्ति जताई तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कार्रवाई किए जाने के लिए किया अनुशंसा

राजापाकर (वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

राजापाकर प्रखंड अंतर्गत  संकुल संसाधन केन्द्र गोविन्दपुर झखराहा अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गंगाजल दक्षिण काली स्थान में संकुल समन्वयक राजकुमार राय अनुश्रवण हेतु 10 बजे विद्यालय परिसर में पहुंचे तो विद्यालय बंद देखकर दंग रह गए।तभी समन्वयक राजकुमार राय ने शिक्षकों के आने का इंतजार करने लगे जबकि इस विद्यालय में चार शिक्षक शिक्षिका पदस्थापित  हैं।तभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद से समन्वयक ने मोबाईल पर  10:44 बजे संपर्क  किया तो उन्होंने बताया कि मैं और दो शिक्षिका माध्यमिक परीक्षा के वीक्षण कार्य हेतु  महुआ और गोविन्दपुर सिंघाडा में प्रतिनियुक्त हूं ।विद्यालय का प्रभार संजय कुमार को मेरे लौटने तक दिया जा चुका है।तभी समन्वयक प्रभारी शिक्षक संजय कुमार से मोबाईल पर 12:18 बजे संपर्क किया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला।इससे स्पष्ट होता है कि  अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझना  कर्तव्यहीनता को दर्शाता है।समन्वयक श्री राय ने कहा एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए उचित कारवाई हेतु राजापाकर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी  को अनुसंशा की जायेगी।

No comments:

Post a Comment