Tuesday, February 16, 2021

राघोपुर में सरस्वती पूजा अर्चना को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़

 बिदुपुर वैशाली संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाईम्स

विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा प्रखंड में मंगलवार को धूमधाम से की गई।पूजा को लेकर राघोपुर में सुबह से ही उत्सव का माहौल रहा।राघोपुर प्रखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान कई चौक चौराहे पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की गई।गांव में विद्यार्थियों एवं नव युवकों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा रखकर पूजा की गई।श्री संस्कारी सरस्वती पूजा समिति जुड़ावनपुर के सुमित कुमार, हर्ष कुमार, प्रशांत कुमार एवं सरस्वती पूजा समिति रामपुर भट्टी पर के मदन कुमार, राजाराम राय, रंजीत कुमार विकास कुमार, पवन कुमार गुड्डू कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा रखकर पूजा अर्चना की।प्रखंड के लुईस इंग्लिश स्कूल रामपुर, ब्राइट कोचिंग संस्थान मलिकपुर, शिशु विद्या मंदिर फतेहपुर, शिशु विकास शिक्षण संस्थान, स्वामी विवेकानंद एकेडमी फतेहपुर श्री संस्कारी सरस्वती पूजा समिति जुड़ावनपुर, सरस्वती पूजा समिति रामपुर भट्टी पर समेत प्रखंड के के साथ मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।

          कोरोना महामारी पर भारी पड़ी आस्था

      राघोपुर प्रखंड के फतेहपुर महारानी अस्थान एवं शिव मंदिर पर पूजन को जूटे हजारों श्रद्धालु। फतेहपुर स्थित माता महारानी अस्थान एवं शिव मंदिर फतेहपुर में पूजा अर्चना को लेकर अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।प्रखंड के कई गांवों एवं पटना समेत कई जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु में माता महारानी की पूजा अर्चना की।इस दौरान सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार राघोपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार पुष्पेंद्र, रूस्तमपुर ओपी अध्यक्ष शुभ नारायण प्रसाद यादव, जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष संजीत कुमार, एसआई महेश्वरी सा जटाशंकर मिश्रा पुलिस बल के साथ सक्रिय दिखे।

No comments:

Post a Comment