Thursday, February 18, 2021

जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

 हाजीपुर(वैशाली) ब्यूरोचीफ,दैनिक अयोध्या टाइम्स।  वैशाली जिले के हसनपुर ओस्ती पंचायत के भूतनाथ कर्पूरी चौक पर राष्ट्रीय नाई महासभा युवा मोर्चा वैशाली के बैनर तले जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश कुमार चंदन के नेतृत्व में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० शिवजी ठाकुर व संचालन डॉ० लखींद्र ठाकुर ने की। पुण्यतिथि पर लोगों ने जननायक को याद करते हुए उनके प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

     मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश कुमार चंदन ने कहा कि पहली बार उप मुख्यमंत्री बनने पर जननायक कर्पूरी ठाकुर ने अंग्रेजी की अनिवार्यता खत्म कर शिक्षा को आम लोगों तक पहुंचाया युवाओं को रोजगार देने की प्रति उनकी इतनी प्रतिबद्धता थी की एक कैंप आयोजित कर नौ हजार से ज्यादा इंजीनियरों और डॉक्टरों को एक साथ नौकरी दे दी। इतने बड़े पैमाने पर एक साथ राज्य में इसके बाद आज तक इंजीनियर और डॉक्टर बहाल नहीं हुए। पिछले महीने भी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सभी पार्टी संगठन द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपाधि देने की मांग जोरदार तरीके से उठाया गया था लेकिन सरकार ने इस पर कुछ नहीं किया। पुनः भारत सरकार से मांग है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब उन्हें भारत रत्न की उपाधि से नवाजा जाएगा।


No comments:

Post a Comment