पातेपुर(वैशाली)संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स। प्रखंड क्षेत्र के बेला दरगाह पंचायत में 20 फरवरी शनिवार को पंचायत भवन परिसर में आयोजित स्वास्थ्य जांच सह परामर्श शिविर को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। शुक्रवार को स्थानीय मुखिया रेणु देवी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वैन को रवाना किया। जन साहस संस्था एवं आयुष्मान आधार के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को आयोजित शिविर में मौसम जनित बीमारियों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जाएगी। शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच व दवाओं का निशुल्क वितरण भी मरीजों के बीच किया जाएगा। स्थानीय मुखिया पति अरुण पासवान ने पंचायतवासियों एवं आसपास के पंचायत के लोगों सर शिविर में पहुंचकर निशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने की स्पिल की है। इस मौके पर हर्जाना खातून, नसीम शाह, धर्मेंद्र चैधरी, राजू राउत, इरफान अहमद के साथ ही जन साहस के जिला समन्वयक अमित कुमार वर्मा, प्रखंड समन्वयक संवेदना कुमारी, शिम्पी कुमारी, विजय कुमार, कृषणामोहन व बेला दरगाह पंचायत के दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment