विदुपुर(वैशाली)संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स।नया राशन कार्ड बनवाने को लेकर बिदुपुर प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर लम्बी कतार लग रही है, लोगो मे कार्ड बनवाने या उसमे सुधार करने के लिए होर लगी हुई है। आज बिदुपुर प्रखंड मे लोगो ने ऑफ़िस के अंदर जमकर हंगामा किया व ऑफ़िस को बन्द करवाया। वही हंगामे के दौरान अधिकारी फरार हो गये। लोगो का कहना है की हर दिन आकर लाईन मे लगने के बाद बोला जाता है की आज काम नही होगा. कल आना इसी तरह लोग रोज आते है और वापस चले जाते है एक ही आरटीपीएस काउंटर होने के कारण लोगो को काफी परेशानीयों का सामना करना पर रहा है, लोग भूखे प्यासे लाईन मे लगे रहते है इसके बाबजूद अधिकारीओ का ये रबइया देखने को मिलता हैं वही लोगो का कहना की लोग लाईन मे लगे रहते है पर अंदर से तुरंत निस्पादन कर दिया जाता है कई आवेदनकर्ता ने बताया की यहा दलालो का बोल बाला है, आम आदमी काम के लिए चक्कर लगाते रहते है वही दलाल लोग मनमाफीक रूपय लेकर काम करवा रहे हैं। इस दौरान खुशबू कुमारी, चंदा कुमारी, अनिता देवी, आशा देवी सहित दर्जनों लोग लाईन में खड़े दिखाई दिए। सभी में सिस्टम के प्रति काफी आक्रोश देखा गया।
विदुपुर(वैशाली)संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स।नया राशन कार्ड बनवाने को लेकर बिदुपुर प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर लम्बी कतार लग रही है, लोगो मे कार्ड बनवाने या उसमे सुधार करने के लिए होर लगी हुई है। आज बिदुपुर प्रखंड मे लोगो ने ऑफ़िस के अंदर जमकर हंगामा किया व ऑफ़िस को बन्द करवाया। वही हंगामे के दौरान अधिकारी फरार हो गये। लोगो का कहना है की हर दिन आकर लाईन मे लगने के बाद बोला जाता है की आज काम नही होगा. कल आना इसी तरह लोग रोज आते है और वापस चले जाते है एक ही आरटीपीएस काउंटर होने के कारण लोगो को काफी परेशानीयों का सामना करना पर रहा है, लोग भूखे प्यासे लाईन मे लगे रहते है इसके बाबजूद अधिकारीओ का ये रबइया देखने को मिलता हैं वही लोगो का कहना की लोग लाईन मे लगे रहते है पर अंदर से तुरंत निस्पादन कर दिया जाता है कई आवेदनकर्ता ने बताया की यहा दलालो का बोल बाला है, आम आदमी काम के लिए चक्कर लगाते रहते है वही दलाल लोग मनमाफीक रूपय लेकर काम करवा रहे हैं। इस दौरान खुशबू कुमारी, चंदा कुमारी, अनिता देवी, आशा देवी सहित दर्जनों लोग लाईन में खड़े दिखाई दिए। सभी में सिस्टम के प्रति काफी आक्रोश देखा गया।
Comments
Post a Comment