Tuesday, February 2, 2021

पूर्व विधायक द्वारा एक दिवसीय धरने का आयोजन कर उपजिलाधिकारी फरेन्दा के द्वारा राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन-

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो सुनिल कुमार

महाराजगंज। जिले के फरेन्दा विधानसभा 315 पूर्व विधायक विनोद तिवारी के द्वारा एक दिवसीय धरना व उपजिलाधिकारी फरेन्दा के द्वारा महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश ज्ञापन देते हुए किसानों के समर्थन में अपने निवास स्थान में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया।
    सभा की अगुवाई करते हुए डॉक्टर रामनयन चौरसिया ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बहुत बड़ी कर्जदार सरकार है जो 800 डालर की कर्ज लेकर सरकार को चला रही है। किसान बिल बिल नहीं बल्कि किसानों के लिए मजदूर बनाने का प्लानिंग है क्योंकि इस बिल में ऐसा लिखा गया है कि कांटेक्ट के जरिए पूंजी पतियों को जमीन दी जाएगी और किसान मालिक ना होकर किसान मजदूर बन जाएगा और और यह सरकार पूजी पतियों को बढ़ावा दे रही है अडानी अंबानी पर विशेष शिकवा कर रही है उसके साथ चाय नाश्ता पकोड़े का लुफ्त उठा रही है और देश को बेच दी चली जाइए रेलवे भेज दिया इसने और देश को बेचने पर लगी हुई है।
लालबहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि यह सरकार पूँजीपतियो को इस तरह बढ़ाने में आतुर हैं कि अडानी के नाम से स्टेशन भी बना रखी है । एक दिवसीय धरना का समर्थन करने पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से भी समर्थन करते हुए अखिलेश यादव, विनोद तिवारी के जयकारे लगाते हुए फरेन्दा नगर का भ्रमण किया। जिसको फरेन्दा कोतवाल व है थानाध्यक्ष पुरंदरपुर थाना अध्यक्ष बृजमनगंज द्वारा रैली को रोका गया और शांति तरीके से अपनी बातों को रखने का अपील किया गया। आखिर में विधायक विनोद तिवारी के आवास पर इकट्ठा हुई और विभिन्न नेताओं द्वारा मंचन के माध्यम से किसानों के बिल को समर्थन में अपना-अपना मत रखते हुए सरकार से किसान बिल वापस लेने की मांग की।
इस अवसर पर विनोद तिवारी पूर्व विधायक फरेन्दा साश्वत मणि, अशोक यादव, गौरीशंकर मालवीय, रविंद्र, विश्व भूषण यादव, देवेंद्र पांडे, रफीक अहमद, शेषमणि यादव, दिलीप शुक्ला, राम लौट चौरसिया, निजामुद्दीन, प्रभाकर उपाध्याय, गंगा यादव, सतीश यादव, शिव सागर यादव, विनोद जायसवाल, रमेश सिंह, अरविंद दुबे तमाम सफाई व किसान गण मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment