हमीरपुर- जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कुपोषित बच्चों एवं परिवारों हेतु वितरित किए जाने वाले ड्राई राशन की सामग्री दूध ,घी आदि की खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सैंपलिंग कराकर इसकी गुणवत्ता की जांच की जाए। ड्राई राशन /पोषाहार का वितरण बिना सत्यापन के किसी भी दशा में ना किया जाए। ड्राई राशन का समयबद्ध ढंग से वितरण सुनिश्चित किया जाए । सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर बेबी वजन मशीन की उपलब्धता शीघ्र करा दी जाए। कहा कि कुपोषित बच्चों को सुपोषित श्रेणी में लाने हेतु प्रभावी प्रयास किए जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि सीडीपीओ द्वारा कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन गंभीरतापूर्वक कर लिया जाए । सभी कुपोषित बच्चों का बेबी वजन मशीन से ही वजन किया जाय। कहा कि अभियान चलाकर सैम/ मैम बच्चों( कुपोषित एवं अतिकुपोषित) का चिन्हाकन किया जाए। आरोग्य स्वास्थ्य मेले में पोषण एवं स्वास्थ्य के संबंध में आईसीडीएस विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जाए। स्वास्थ्य मेले में भी कुपोषित बच्चों एवं महिलाओं का चिन्हाकन किया जाए। उन्होंने कहा कि आरोग्य स्वास्थ्य मेले में आयुष विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,आईसीडीएस विभाग द्वारा सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराकर उनका इलाज कराया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सीडीपीओ द्वारा कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने हेतु प्रभावी प्रयास किए जाएं। इसके लिए नियमित रूप से आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जाए तथा प्रत्येक एक्टिविटी को दैनिक डायरी में अंकित किया जाए । सभी कुपोषित बच्चों /परिवारों को सहभागिता योजना के अंतर्गत दुधारू गाय उपलब्ध कराई जाए। सहभागिता योजना के अंतर्गत लोगो को उपलब्ध कराए गए गौवंशों का हर माह सत्यापन कर प्रत्येक माह की 10 तारीख़ तक भुगतान कर दिया जाय। गर्भिणी एवं दूध देने वाली गायों को दूर की दूसरी गौशालाओं में शिफ्ट किया जाए । सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका लगाई जाए तथा पोषण वाटिका में मौसमी सब्जियां तैयार की जाय। कुपोषित बच्चों/ परिवारों को पोषण वाटिका तैयार करने हेतु प्रोत्साहित किया जाय।
बैठक में पीडी चित्रसेन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरजीत सिंह , उपायुक्त स्वतः रोजगार कमलेश कुमार , सीएमओ डॉ आरके सचान,डीएचओ, सीवीओ तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment