Thursday, February 18, 2021

सोनपुर मंडल द्वारा वेबीनार के माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

मरेप्र ने बजट में सोनपुर मंडल के लिए  बजट राशि के प्रावधानों तथा मंडल की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों के बारे में  विस्तार  से बताया


सोनपुर(ब्यूरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स,पूर्व मध्य रेल के  सोनपुर मंडल में वेबीनार के माध्यम से गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।  इस प्रेस कांफ्रेंस का उद्देश्य  आम बजट 2021 में पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल के विभिन्न परियोजनाओं के लिए बजट राशि के प्रावधानों तथा मंडल की उपलब्धियों तथा विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताने के लिए किया गया था। 

 इस अवसर पर मरेप्र अनिल कुमार गुप्ता ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी आमंत्रित प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित किया। 

सर्वप्रथम  वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद द्वारा एक पावर  पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से  बजट में  सोनपुर मंडल के लिए किए गए प्रावधानों तथा मंडल की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया गया। 

उन्होंने बताया कि:-पिछले जून'20  से जनवरी'21तक मंडल में कुल 35.15  लाख यात्रियों ने यात्रा की। इस अवधि के दौरान कुल 2.22  मिलियन टन माल की ढुलाई की गई। जिससे मंडल को यात्रियों से कुल 145.38 करोड़ रुपये और माल भाड़ा से कुल 287.47 करोड़ रुपये की आय हुई है। बेगूसराय एवं मोहिउद्दीन नगर स्टेशन पर नये एफओबी का निर्माण किया गया। 13 और स्टेशनों पर कार्य प्रगति पर।

- गोरौल में प्लेटफार्म 1 एवं 2 को ऊंचा किया गया। मुजफ्फरपुर में लिफ्ट लगाया गया । सोलर एनर्जी के उपयोग से 968577 यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया जिससे 46 करोड़ 41 लाख 791 रुपये की बचत हुई।मंडल के सभी बाहरी वेंडर्स को प्रीपेड मीटर लगाया गया। सोनपुर मंडल अब 100%विद्युतिकृत हो चुकी है। बरौनी में 16 तथा मुजफ्फरपुर में 27 आईपी बेस्ड कैमरा लगाए गए।

इसके पश्चात आम बजट 2021में सोनपुर मंडल के लिए किये गए प्रावधानों के बारे में बताया गया। 

तत्पश्चात मरेप्र  ने  सभी आमंत्रित प्रेस प्रतिनिधियों के सवालों का एक एक करके जवाब दिया। 

मुजफ्फरपुर जं के बारे में उन्होंने बताया कि मार्च माह तक मुजफ्फरपुर जं का आरआरआई पूरा कर लिया जाएगा । जिसके बाद वहां के प्लेटफार्म नं एक की समस्या खत्म हो जाएगी। इस आरआरआई के पूरा हो जाने से प्लेटफार्म नं एक पर कोच इंडिकेशन बोर्ड कार्य करने लगेगा साथ ही यहां पर प्लेटफार्म की संख्या और रूट्स में भी बढ़ोत्तरी होगी।साथ ही यहां पर दक्षिण की ओर भी भारत वैगन के जमीन को सर्कुलेटिंग एरिया के रूप में विकसित किया जाएगा और इस ओर भी  पार्किंग बनाई जाएगी। 

उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि भारत वैगन के स्क्रैप की नीलामी से रेलवे को 7 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। साथ ही इसके बहुत से इक्विपमेंट को रेलवे के विभिन्न वर्कशॉप को  पुनः इस्तेमाल के लिए  भी भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि मुंगेर पुल का विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है जिससे अब मालदा डिवीजन से आने वाली इलेक्ट्रिक  ट्रेन सीधी सोनपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनो तक जा रही है। 

इस वर्ष कुर्सेला और कटरिया के बीच नया रेल पुल भी बन जायेगा जिससे सोनपुर मंडल का बरौनी से कटिहार रेलखंड पूरी तरह दोहरीकृत हो जाएगा। इससे गाड़ियों के सुगम परिचालन में आसानी होगी।इसी वर्ष मुजफ्फरपुर और  बछवाड़ा जं का यार्ड रिमॉडलिंग भी किया जाना प्रस्तावित है जिससे मोबिलिटी बढ़ जाएगी।

इसी वर्ष गढ़हरा और बरौनी का भी आरआरआई किया जाएगा जिसके बाद बरौनी में प्लेटफार्म नं एक भी बनेगा।  सोनपुर स्टेशन के दक्षिण भाग को भी विकसित किया जा रहा है। यह पर एक नया एफओबी बन रहा है । साउथ साइड के  रेलवे के कुछ कार्यालयों को शिफ्ट करके एक बड़ा सर्कुलेटिंग एरिया बनाने की योजना है जिस पर कार्य चल रहा है।सोनपुर से छपरा तक सवारी गाड़ियों के परिचालन के बारे में बताते हुए मरेप्र ने कहा कि सोनपुर मंडल ने गाड़ियों को चलाने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। बनारस मंडल से स्वीकृति नहीं मिलने के कारण इस रूट पर परिचालन नहीं हो पा रहा है।  बरौनी में सोलर पावर से अभी तक प्रथम फेज में 1741 यूनिट बिजली मिल रही है जल्द ही दूसरे फेज पर भी कार्य शुरू किया जाएगा।  न्यू बरौनी जंक्शन में एक नया प्लेटफार्म तथा एक लूप लाइन बनाने का प्रस्ताव है  जिसके बाद यह भी एक पासिंग स्टेशन बन जायेगा और एक ट्रेन के खड़े रहने पर भी दूसरे ट्रेन को पास किया जा सकेगा। जो कि पहले संभव नहीं था। प्रॉफिट शेयरिंग के आधार पर प्राइवेट पार्टी के साथ  गुड्स शेड्स का डेवलपमेन्ट किया जा रहा है। खगड़ीया का टेंडर किया जा चुका है। कुछ और स्टेशनों का प्रस्ताव है। दीघा पुल के दोहरीकृत हो जाने के पश्चात सोनपुर से पटना के लिए गाड़ियों की संख्या में वृद्धि होगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी  राजेश कुमार भी उपस्थित थे। 

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का  संचालन वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक  चंद्रशेखर प्रसाद ने किया। अंत में अपर मंडल रेल प्रबंधक -1 संजीव कुमार राय ने  मरेप्र, सभीआमंत्रित पत्रकारगण एवं अधिकारियों को इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंडल के सभी अधिकारियों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment