चेहराकलां(वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।वैशाली जिले के चेहराकला प्रखंड अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों के राशनकार्ड से वंचित लोग के लिए आरटीपीएस काउन्टर पर आवेदन पत्र जमा करने की दिन निर्धारित हुई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन के पत्रांक 76 के तहत पंचायत वार दिन निर्धारित किया गया है. सोमवार को विशुनपुर अड़रा व चेहराकलां, मंगलवार को मंसूरपुर हलैया व अबाबकरपुर, बुधवार को मथना मिलिक व खाजेचांद छपड़ा, गुरुवार को अख्तियारपुर सेहान व शाहपुर खुर्द, शुक्रवार को करहटिया बुजुर्ग व रुसुलपुर फतह शनिवार को छौराही व बस्ती सरसिकन पंचायतों के राशनकार्ड से वंचित लोग चेहराकलां आर टी पी एस काउन्टर पर अपना अपना राशनकार्ड के लिए आवेदन पत्र जमा लिया जाएगा.
Comments
Post a Comment