Saturday, February 20, 2021

पातेपुर के दरगाह बेला पंचायत में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन


पातेपुर(वैशाली)संवाददाता-मो. एहतेशाम पप्पू,दैनिक अयोध्या टाइम्स।

आशा सेवा संस्थान द्वारा जन साहस एवं आधार हाउसिंग फाइनान्स लिमिटेड कंपनी के सहयोग से पंचायत भवन परिसर बेला दरगाह में निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे एक हजार से ज्यादा मरीजों की जाँच की गई।एनीमिया, मलेरिया, शुगर,थायराइड, कुपोषण की जाँच, परिवार नियोजन,टी बी,प्रसव पूर्व जाँच मौसम आधारित बीमारी की जांच की एवं दवा वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं उद्घाटन स्थानीय मुखिया पतिअरुण पासवान ने की। उन्होंने कहा की  स्वास्थ्य  सबसे  बड़ा  धन है। स्वास्थ्य  सेवा  सबसे  बड़ा  काम  है। महान समाजसेवा है। कार्यक्रम का संचालन एनजीओ संघ सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव  संजय कुमार बबलू ने किया ।कार्यक्रम में विषय प्रवेश करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने जीवन में स्वास्थ्य के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। मौके पर आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला को  जनसाहस बिहार के समन्वयक तिलोक मोरे, निकिता बड़ोले  आशा सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष विजय कुमार राम ने संबोधित किया। कृष्ण मोहन पाठक ,संवेदना कुमारी,आदि के द्वारा सभी आगत अतिथियों को  बैच लगाकर एवं नये साल का डायरी देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया। डॉक्टर सगीर अहमद ,अंजुम डा.अंजू कुमारी डॉ मुकेश कुमार डॉक्टर कुमारी संगीता फार्मासिस्ट केशव कुमार, दीपक कुमार लैब टेक्नीशियन,आदि की टीम ने चिकित्सा शिविर को सफल बनाने का कार्य किया।इस अवसर पर मोहम्मद जावेद,अरशद इकबाल, मोहम्मद नशीम,अरुण पासवान,राजु राउत, मोहम्मद फैयाज, मोहम्मद शमसीर सचीव आशा सेवा संस्थान अमित कुमार वर्मा,, संजय कुमार बबलू आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment