Monday, February 8, 2021

सरकारी आदेश के बाद विद्यालय खुलते ही रौनक बढ़ी

राजापाकर (वैशाली )संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाइम्स।

 सरकारी आदेश एवं गाइडलाइन के बाद प्रखंड क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में केवल वर्ग 6 से वर्ग 8 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल सोमवार से प्रारंभ कर दिया गया है। गौरतलब हो कि कोविड-19 को लेकर बीते वर्ष 2020 के मार्च से विद्यालय बंद कर दिया गया था। लगभग 11 माह विद्यालय बंद रहने के बाद विशेष निर्देश देते हुए अभी केवल वर्ग 6 सात एवं 8 के छात्रों के लिए खोला गया है। विद्यालय खुलते ही छात्रों के आने से विद्यालय में रौनक लौट गई है ।आदर्श मध्य विद्यालय राजापाकर के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी ने बताया है कि विद्यालय बंद पड़े रहने से शिक्षक एवं छात्र शिथिल पड़ गए थे। लेकिन आज विद्यालय में बच्चों की चहल-पहल से रौनक बढ़ गई है ।उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी गाइडलाइन मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं कमरा को सैनिटाइजिंग कराना आदि का अक्षरस: पालन किया गया है ।वहीं अल्टरनेट डे पढ़ाई व्यवस्था की भी जानकारी बच्चों को दे दी गई है ।प्रथम दिन होने के कारण आज विद्यालय में उक्त वर्ग के छात्रों की संख्या कम रही।

No comments:

Post a Comment