कुल्टी :भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कुल्टी मंडल 2 के अध्यक्ष जिशान कुरैशी के नेतृत्व में कुल्टी के केंदुआ बाजार से दीवाल बुकिंग कार्य शुरू किया गया। जिशान कुरैशी ने बताया कि आने वाले कुछ महीनो में बंगाल विधानसभा चुनाव होने वाली है जिसमे अल्पसंख्यकों का वोट इस बार भाजपा को ही मिलेगी। तृणमूल हो या कोई और पार्टी किसी को अल्पसंख्यक वोट नहीं मिलेगी। इस बार अल्पसंख्यक का वोट केवल भाजपा को ही मिलेगी और भाजपा का अल्पसंख्यक वोट साइलेंट वोट है और जब आज कुल्टी के केंदुआ बाजार में दीवाल बुकिंग किया जा रहा था तो कई मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि भाजपा को वोट हम लोग भी देगे। इससे ये पता चलता है कि तीन तलाक़ पे जो पाबन्दी लगी इससे मुस्लिम महिलाओं में बहुत खुसी है। इस दौरान कई लोगो ने हट लगा दी की हमारे दीवार पे कमल का चिन्ह बने, 2021 के विधानसभा में बंगाल से भाजपा की जीत पक्की है। दीवाल लेखन कार्य में भाजपा के नेता प्रमोद गुप्ता, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष राजन गुप्ता, युवा नेता अर्णव यादव, निशु सिंह आदि शामिल थे
No comments:
Post a Comment