Thursday, May 13, 2021

पातेपुर श्रीराम चंद्र उच्च विद्यालय के शिक्षक का कोरोना से मौत प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर

पातेपुर ( वैशाली) संवाददाता  दैनिक अयोध्या टाइम्स

पातेपुर बाजार स्थित श्री रामचन्द्र हाई स्कूल के गणित विभाग के शिक्षक  प्रखंड क्षेत्र के चकनसीर गांव निवासी 32 वर्षीय काशिफ कैफ़ी का निधन इलाज के दौरान पटना के किसी निजी नर्सिंग होम में कोरोना के कारण हो गया। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें पटना के किसी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। जहां बुधवार को उन्होंने कोरोना से जंग हारते हुए अंतिम सांस ली। शिक्षक के असामयिक निधन से प्रखंड के तमाम शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी है।

                 श्री राम चन्द्र हाई स्कूल के गणित शिक्षक काशिफ कैफ़ी के असामयिक निधन पर प्रखंड के तमाम शिक्षकों एवं शिक्षाविदों ने शोक जताया है एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। विद्यालय के प्राचार्य श्याम प्रसाद सिंह ने बताया कि दिवंगत शिक्षक काशिफ कैफ़ी अपने माता पिता का इकलौता पुत्र थे। बड़े ही मिलनसार तथा मृदुल स्वभाव के धनी, उच्च शिक्षा प्राप्त विद्यालय के गणित के इलकौते शिक्षक के असामयिक निधन से पूरा विद्यालय परिवार शोकाकुल है।उन्होंने बताया कि हाल फिलहाल ही उनकी शादी के लिए  रिशता तय हुआ था तथा अगले ही माह लॉक डाउन खुलने के बाद शादी होने वाली थी। पिछले आठ मई को तबियत खराब होने के बाद कोरोना का टेस्ट कराया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पटना के एक निजी नर्सिंग होम में उन्हें भर्ती कराया गया था।जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर विद्यालय के सहायक शिक्षक सुमन कुमार, सुधीर कुमार, मो0 इकरामुल, मो0 अरमान, नवीन अख्तर, देवेंद्र सिंह, लालू पासवान, सुरेश पासवान, गुरुशरण दास समेत क्षेत्र के तमाम शिक्षाविदों ने शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

No comments:

Post a Comment