महुआ(अनुमंडल संवाददाता)दैनिक अयोध्या टाइम्स
महुआ अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखण्ड के गैस एजेंसी के द्वारा कोरोना लहर का फायदा उठाने में कोई कसर छोड़ना नही चाह रहा है। गैस एजेंसी का इतना मनोबल बढ़ गया है कि होम डिलेभारी के नाम पर 20 रुपये 50 रुपये तक अधिक वशूली रहे है ग्राहक अगर गैस रिफलिंग के लिए बुकिंग कर तो देता है लेकिन गैस के किल्लत दिखा कर कहता है कि अभी गैस नही है जब ग्राहक वरीय पदाधिकारी से शिकायत करने की बात करता है तब कर्मी द्वारा यह बोला जाता है कि गोदम से जाकर गैस ले लीजिये मिल जाएगा । वहाँ से लेने पर भी होम डिलेभरी का चार्ज अलग से लिया जाता है ।जबकी बुकिंग में होम डिलेभारी का चार्ज ऑलरेडी बिल में जुड़ा हुआ रहता है। कभी कभी तो गैस वितरण कर्ता से तू- तू मय भी ग्राहक से हो जाता है।
ऐसा ही एक मामला चेहराकला प्रखण्ड क्षेत्र के रुसुलपुर फतह पंचायत (सुमेरगंज) स्थित भारत गैस एजेंसी में फोन करने पर गैस एजेंसी कर्मी ने होम डिलेभारी देने से ही इंकार हो गया उसका कथन है कि गोदाम से जाकर ले आइये जबकि गोदाम 8 किलोमीटर की दूरी पर है पर ऑफिस महज 2 किलोमीटर के लगभग दूरी पर है अगर ऑफिस से गैस सिलेंडर दिया गया तो बिल में छापे रुपये से 20 रुपये अधिक मांग किया जाता है नही देने पर गैस नही दिया जाता है। ऑफिस कर्मी के मोबाईल फोन पर एक ग्राहक और कर्मी का बातचीत के क्रम में ये बात उजागर हुआ है अगर सरकार समय रहते इस पर ध्यान नही दिया गया तो आने बाले समय मे गैस के किल्लत से सरकार की किरकिरी भरी ज़िल्लत उठाना पर सकता है। अभी गैस के कीमत भी अधिक है ऊपर से ग्राहकों को अवैध वशूली कर शोषण किया जाता है।
No comments:
Post a Comment