राजापाकर( वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।
राजापाकर थाना के अलीपुर गांव में शनिवार को मई दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय किसान महासभा ने किसान मजदूर एकता दिवस मनाया। इस अवसर पर तीनों किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस लेने ,न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाने, बिजली संशोधन बिल 2020 वापस लेने ,मजदूर विरोधी चार श्रम कोड वापस लेने तथा कोविड-19 की व्यापक जांच की व्यवस्था करने ऑक्सीजन वेंटिलेटर , बेड दवा आदि अधिक मात्रा में उपलब्ध करने की मांग की गई ।इस अवसर पर किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुमन कुमार ,महताब राय ,रामचंद्र सहनी सहित दर्जनों किसान नेता मौजूद थे।
Comments
Post a Comment