Saturday, May 15, 2021

गरीब रक्षक आर्मी के कार्यो में सहयोग देने के लिए आगे आये युवा : राकेश निखज़

सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स 

सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के असहाय लोगों को बढ़ती कोरोना महामारी में कोरोना संक्रमित व्यक्ति को ऑक्सीजन , मास्क, सेनेटाइजर , दवा , वाहन आदि उपलब्ध करवा रही ग़रीब रक्षक आर्मी के नौजवानों को देखकर यह के समाजसेवियों में भी समाज की सेवा करने के लिए मन।मचलते हुए आगे हाथ बढाकर इस कार्यो में सहयोग करने के लिए  आगे आई युग संस्कृति न्यास के सदस्यों ने इसी  क्रम में दिल्ली की  डेप्युटी कमांडेंट व पहाड़ोचक के कर्मठ लगनशील व समाजसेवी  निवासी राकेश निखज़  के निर्देशन में इस महामारी से निबटने के लिए पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था उपलब्ध कराते हुए गरीब रक्षक आर्मी के  संयोजक प्रभात रंजन को शुक्रवार के सुपुर्द करते हुए  श्री निखज ने बताया कि कोरोना महामारी में चिकित्सा व्यस्था और सोनपुर को कोरोना के प्रति युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे गरीब रक्षक आर्मी के नौजवानों को हिम्मत व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को वेखुवी से पालन करने वाले नौजवानों को हौसला अफजाई व उद्देश्य को मजबूत करने के के लिए  उक्त सामग्री को सुपुर्द किया गया। इसके साथ ही  कार्यालय के सभी युवाओं को मास्क, सेनेटाइजर एवं पीपीई किट दिया गया। इस कर्मठ यौद्धा को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे संगठन मजबूत होगी । वही  डेप्युटी कमांडेंट राकेश निखज द्वारा दिए गए वस्तुओं को स्वीकार करते  हुए संगठन के संयोजक प्रभात रंजन ने कहा कि आप जैसे देश को सेवा दे रहे लोग समाज के लिए इस प्रकार खड़े रहते है ये समाज के लिए प्रेरणास्रोत है तथा ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध करवाने की मांग की वही  दिल्ली के डिप्टी कमंडेड राकेश निखिज ने आश्वस्त किया कि  जो भी जरूरत समाग्री या सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा क्योंकि समाज से बड़ा कोई सेवा नही होती हैं । इस मौके पर आशुतोष कुमार, जयंत सिंह, गौरव सिंह, ललित शर्मा,गरीब रक्षक आर्मी से राजवीर सिंह, कुणाल सिंह, गोलू सिंह, रौशन सिंह, अविनाश मिश्रा एवम् बॉबी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment