Tuesday, March 17, 2020

वह समझलो

अपने नाखूनों के साथ
आप चुटकी ले रहे हैं ...
कैसे कहना है कि यह दर्द होता है?
उसे ही दुख होगा
यही जीवन का नियम है
कारण ....
हम अपने लिए पीड़ित हैं
हमने खुद बनाया है ...
दु: ख
कोई फायदा नहीं है ...
तो वैसे भी सोचिए
थोड़ी देर आराम करने के बाद
धैर्य के साथ
कुछ भी करने के लिए
बिना ऐसा किए
आपके जीवन में इतना दुख ...
कोई फायदा नहीं है
उपयोग क्या है ?
वह समझलो
और सोचो


कोशिश यही हमारी है

कोरोना का खौफ आजकल
हर जीवन पर भारी है
कितनों को ये निगल चुका है
चिंतित दुनिया सारी है..।।

सभी विवश हैं इस प्रकोप से
कैसी ये बीमारी है
कुछ तो रहम करो भगवन अब
विनती यही हमारी है..।।

सहमा-सहमा जनजीवन है
हर चेहरा भयभीत लगे
इंसानो में दूरी बढ़ती
कैसी ये लाचारी है..।।

कोई तो विकल्प मिल जाए
हर चेहरा फिर से मुस्काए
रहें सतर्क सभी जीवन में
हम सबकी अब बारी है..।।

बचाव अभियान जरूरी है
स्वच्छता धर्म अपनाना है
रहे निरोगी सबका जीवन
कोशिश यही हमारी है..।।
कोशिश यही हमारी है..।।


सीसीआई ने ऑट्टर लिमिटेड और लिंक इन्‍वेस्‍टमेंट ट्रस्‍ट द्वारा हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड के अतिरिक्‍त इक्विटी शेयरों को खरीदने की मंजूरी दी  

भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग (सीसीआई) ने ऑट्टर लिमिटेड और लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट द्वारा हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड के अतिरिक्त इक्विटी शेयरों को खरीदने की मंजूरी दे दी है।


ऑट्टर लिमिटेड मॉरीशस में पंजीकृत एक इन्‍वेस्‍टमेंट कंपनी है। लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट भारत में पंजीकृत एक निजी ट्रस्‍ट है और यह निवेश के कार्य में संलग्‍न है।


हीरो फिनकॉर्प एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है जो भारतीय रिजर्व बैंक में गैर-जमा जुटाने वाली एक सुव्‍यवस्थित गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कंपनी (एनबीएफसी) के रूप में पंजीकृत है। हीरो फिनकॉर्प मुख्‍य रूप से उपभोक्‍ता वित्‍त और वाणिज्यिक कर्ज देने के कारोबार में संलग्‍न है।


सीसीआई का विस्‍तृत ऑर्डर जल्‍द ही उपलब्‍ध कराया जायेगा।



भारत में थोक मूल्‍य सूचकांक (आधार वर्ष : 2011-12 = 100), आम जनता को महंगाई से राहत

फरवरी, 2020 के दौरान ‘सभी जिंसों’ के लिए आधि‍कारिक थोक मूल्‍य सूचकांक (आधार वर्ष: 2011-12=100) पिछले महीने के 122.9 अंक (अनंतिम) से 0.6 प्रतिशत घटकर 122.2 अंक (अनंतिम) रह गया।


मुद्रास्‍फीति
मासिक थोक मूल्‍य सूचकांक (डब्‍ल्‍यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्‍फीति की वार्षिक दर फरवरी, 2020 के दौरान (फरवरी, 2019 की तुलना में) 2.26 प्रतिशत (अनंतिम) रहीजबकि इससे पिछले महीने यह 3.1 प्रतिशत (अनंतिम) थी। इस तरह फरवरी, 2020 के दौरान महंगाई में उल्‍लेखनीय कमी दर्ज की गई है। वहींपिछले वर्ष के इसी महीने में यह 2.93 प्रतिशत रही थी। वित्‍त वर्ष में अब तक क्रमिक वृद्धि के साथ मुद्रास्‍फीति की दर 1.92 प्रतिशत आंकी गई हैजबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में क्रमिक वृद्धि के साथ मुद्रास्‍फीति या महंगाई दर 2.75 प्रतिशत थी।


विभिन्‍न जिंस समूहों के सूचकांक में उतार-चढ़ाव कुछ इस प्रकार रहे :-


प्राथमिक वस्तुएं (भारित 22.62 प्रतिशत)


इस प्रमुख समूह का सूचकांक पिछले महीने के 147.2 अंक (अनंतिम) से 2.8 प्रतिशत घटकर 143.1 अंक (अनंतिम) रह गया। फरवरी, 2020 के दौरान जिन समूहों और वस्‍तुओं के सूचकांक में उतार-चढ़ाव देखे गएवे इस प्रकार हैं :


खाद्य उत्‍पाद’ समूह का सूचकांक फरवरी, 2019 के 160.8 अंक (अनंतिम) से 3.7 प्रतिशत घटकर 154.9 अंक (अनंतिम) रह गया। फरवरी, 2020 के दौरान फल एवं सब्जियों (14 प्रतिशत); चाय (8 प्रतिशत); अंडे एवं मक्‍का (प्रत्‍येक 7 प्रतिशत), मसाले एवं बाजरा (प्रत्‍येक 4 प्रतिशत), चना एवं ज्‍वार (प्रत्‍येक 2 प्रतिशत) और अंतर्देशीय मछली, रागी, गेहूं, उड़द एवं मसूर (प्रत्‍येक 1 प्रतिशत) के दाम घट गए। वहीं, दूसरी ओर इस दौरान समुद्री मछली (5 प्रतिशत), पान के पत्‍ते (4 प्रतिशत), मूंग एवं पोल्‍ट्री चिकन (प्रत्‍येक 3 प्रतिशत), मांस (2 प्रतिशत) और जौ, राजमा व अरहर (प्रत्‍येक 1 प्रतिशत) के दाम बढ़ गए।


‘अखाद्य पदार्थों’ के समूह का सूचकांक फरवरी, 2019 के 132.1 अंक (अनंतिम) से 0.4 प्रतिशत घटकर फरवरी, 2020 में 131.6 अंक (अनंतिम) रह गया। ऐसा कुसुम (कार्डी बीज) (7%), सोयाबीन (6%), कपास बीज (4%), अरंडी बीज एवं अलसी (प्रत्येक 3%), रेपसीड एवं सरसों के बीज और चारा (प्रत्येक 2%) और कच्ची कपास व मेस्‍ता (प्रत्येक 1%) के दाम घटने से संभव हुआ। हालांकि, कच्‍चे रेशम (7%), पुष्‍पकृषि (5%), मूंगफली के बीज एवं कच्‍चे जूट (प्रत्‍येक 3%) और कॉयर फाइबर एवं कच्चे रबर (प्रत्येक 1%) के दाम बढ़ गए।


खनिज’ समूह का सूचकांक पिछले महीने के 142.6 अंक (अनंतिम) से 3.5 प्रतिशत बढ़कर 147.6 अंक (अनंतिम) हो गया। ऐसा लौह अयस्‍क (7%), फॉस्‍फोराइट एवं कॉपर कंसन्‍ट्रेट (प्रत्‍येक 4%) और चूना पत्‍थर (3%) के दाम बढ़ने के कारण हुआ। हालांकि, क्रोमाइट एवं बॉक्‍साइट (प्रत्‍येक 3%), लेड कंसन्‍ट्रेट एवं जिंक कंसन्‍ट्रेट (प्रत्‍येक 2%) और मैंगनीज अयस्‍क (1%) के दाम घट गए।


ईंधन एवं बिजली (भारित 13.15 प्रतिशत)


इस प्रमुख समूह का सूचकांक फरवरी, 2019 के 102.7 अंक (अनंतिम) से 1.2 प्रतिशत बढ़कर फरवरी, 2020 में 103.9 अंक (अनंतिम) हो गया।


‘खनिज तेल’ समूह का सूचकांक 93.5 अंक (अनंतिम) से 1.2 प्रतिशत घटकर 92.4 अंक (अनंतिम) रह गया। ऐसा नैफ्था (7%), एचएसडी (4%) और पेट्रोल (3%) के दाम घटने के कारण संभव हुआ। वहीं, दूसरी ओर एलपीजी (15%) पेट्रोलियम कोक (6%), फर्नेस ऑयल एवं कोलतार (प्रत्‍येक 4%), केरोसीन (2%) और ल्‍यूब ऑयल (1%) के दाम बढ़ गये।


‘बिजली’ समूह का सूचकांक 110.0 अंक (अनंतिम) से 7.2 प्रतिशत बढ़कर 117.9 अंक (अनंतिम) हो गया। ऐसा बिजली की दरें (7%) बढ़ने के कारण हुआ।


निर्मित उत्‍पाद (भारित 64.23 प्रतिशत)


इस प्रमुख समूह का सूचकांक फरवरी, 2019 के 118.5 अंक (अनंतिम) से 0.2 प्रतिशत बढ़कर फरवरी, 2020 में 118.7 अंक (अनंतिम) हो गया। ‍


‘खाद्य उत्‍पादों के विनिर्माण’ समूह का सूचकांक पिछले महीने के 138.2 अंक (अनंतिम) से 0.9 प्रतिशत घटकर 136.9 अंक (अनंतिम) रह गया।‍ ऐसा चावल की भूसी के तेल एवं प्रोसेस्‍ड चाय (प्रत्‍येक 4%), गुड़ एवं कपास (प्रत्‍येक 3%), सरसों तेल, सूरजमुखी तेल एवं सूजी (प्रत्‍येक 2%) और वनस्‍पति, मैदा, चावल उत्‍पादों एवं पाम ऑयल (प्रत्‍येक 1%) के दाम घटने के कारण संभव हुआ। वहीं, दूसरी ओर शीरा (4%) और मसाले, आइसक्रीम, मूंगफली तेल एवं नमक (प्रत्‍येक 1%) के दाम बढ़ गए।


‘पेय पदार्थों के विनिर्माण’ समूह का सूचकांक फरवरी, 2019 के 124.0 अंक (अनंतिम) से 0.1 प्रतिशत बढ़कर फरवरी, 2020 में 124.1 अंक (अनंतिम) हो गया। इस दौरान बोतलबंद मिनरल वाटर का दाम 1 प्रतिशत घट गया।


‘तंबाकू उत्‍पादों के विनिर्माण’ समूह का सूचकांक फरवरी, 2019 के 151.0 अंक (अनंतिम) से 2.1 प्रतिशत बढ़कर फरवरी, 2020 में 154.2 अंक (अनंतिम) हो गया। ऐसा सिगरेट के दाम 4 प्रतिशत और अन्‍य तंबाकू उत्‍पादों के दाम 1 प्रतिशत बढ़ने के कारण हुआ।


‘वस्‍त्र विनिर्माण’ समूह का सूचकांक फरवरी, 2019 के 116.4 अंक (अनंतिम) से 0.3 प्रतिशत बढ़कर फरवरी, 2020 में 116.7 अंक (अनंतिम) हो गया। ऐसा कपड़ों की बुनाई एवं अन्‍य कपड़ों के विनिर्माण (प्रत्‍येक 1%) के दाम बढ़ने के कारण हुआ।



नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) श्री बिमल जुल्का ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से मुलाकात की

नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) श्री बिमल जुल्का ने केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से मुलाकात की। श्री विमल जुल्का सूचना आयोग के लिए नोडल मंत्रालय - कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के प्रभारी भी हैं।


श्री जुल्का 1979 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे हैं। वे केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव के रूप में 2015 में सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें केंद्र में सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था। कुछ दिन पहले, श्री सुधीर भार्गव की सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया।


डॉ. जितेन्द्र सिंह के साथ अपनी 20 मिनट की मुलाकात के दौरान, मुख्य सूचना आयुक्त ने सूचना आयोग के कामकाज के बारे में जानकारी दी तथा यह बताया कि हाल के वर्षों में सरकार के समर्थन के साथ-साथ आधुनिक तकनीक या पोर्टलों के बढ़ते इस्तेमाल से मामलों के निपटारे की दर में वृद्धि हुई है।


श्री जुल्का ने डॉ. जितेंद्र सिंह को जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख के नवसृजित केंद्र शासित प्रदेशों को मुख्य सूचना आयुक्त के दायरे में शामिल करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी।


डॉ. जितेंद्र सिंह ने सूचना आयोग के कामकाज में सुधार के लिए मोदी सरकार द्वारा की गई कई ऐतिहासिक पहलों का जिक्र किया और साथ ही साथ ही सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत दाखिल किये गए आवेदनों का शीघ्र निस्तारण के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में ही दिन तथा रात के किसी भी हिस्से में एवं देश अथवा विदेश कहीं से भी सूचना का अधिकार की ई-फाइलिंग के लिए 24 घंटे की पोर्टल सेवा शुरू की गई है।


डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि अब एक महत्वपूर्ण बदलाव के तहत, जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के नए केंद्र शासित प्रदेशों के लिए जम्मू-कश्मीर के गैर-अधिवास और गैर-राज्य विषय भी अब केंद्र सरकार के मुद्दों से संबंधित आरटीआई दायर करने के लिए उपयुक्त  होंगे।


डॉ. जितेंद्र सिंह ने मुख्य सूचना आयुक्त के कार्यालय को अपने विशेष कार्यालय परिसर में स्थानांतरित किये जाने की भी सराहना की। यह लगभग दो साल पहले तक किराए के भवन से संचालित होता था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सरकारी क्रियाकलापों में नागरिकों की अधिकतम भागीदारी सहित पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।



नोवल कोरोना वायरस के मद्देनजर अंडमान और निकोबार प्रशासन ने एहतियातन 16 मार्च से 26 मार्च 2020 तक सभी पर्यटक स्थलों को बंद करने का निर्णय लिया

नोवल कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर अंडमान और निकोबार प्रशासन ने एहतियात के तौर बड़े फैसले लिए हैं। समुद्र तट, इको-पर्यटन स्थल और वाटर स्पोर्ट्स 16 मार्च 2020 से बंद हो जायेंगे।



अंडमान और निकोबार प्रशासन ने 16 मार्च से 26 मार्च तक द्वीपों के सभी पर्यटक स्थलों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। सभी पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वे इस समय अवधि के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप की यात्रा करने से परहेज करें।


सभी पर्यटन सुविधाएं जैसे समुद्र तट, जेटी, इको-पर्यटन स्थल और वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां निलंबित रहेंगी। सभी टूर ऑपरेटर अपने ग्राहकों को अपने अनुसार सलाह दे सकते हैं।




प्रधानमंत्री ने सार्क नेताओं से क्षेत्र में कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए बातचीत की

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सार्क देशों के नेताओं के साथ क्षेत्र में कोविड-19 से मुकाबले के लिए साझा रणनीति बनाने के लिए बातचीत की।


साझा इतिहास- सामूहिक भविष्य


प्रधानमंत्री ने कम समय के नोटिस पर कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए नेताओं का शुक्रिया अदा किया। प्राचीन समय में सार्क देशों के समाजों में परस्पर संबंध और लोगों के लोगों से रिश्तों पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रों के लिए यह जरूरी है कि साथ मिलकर चुनौती का सामना करने को तैयार रहें।


आगे बढ़ने का रास्ता


सहयोग की भावना के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशों के स्वैच्छिक योगदान के आधार पर कोविड-19 इमरजेंसी फंड बनाने का प्रस्ताव रखा। साथ ही भारत ने फंड के लिए शुरू में 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर भी दिए। इस फंड का इस्तेमाल कोई भी सहयोगी देश अपने तात्कालिक कार्यों को पूरा करने के लिए कर सकता है। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर देशों में हालात से निपटने के लिए भारत डॉक्टरों और विशेषज्ञों की एक रैपिड रिस्पॉन्स टीम बना रहा है, जो टेस्टिंग किट और दूसरे उपकरणों के साथ स्टैंड-बाय पर रहेंगे। प्रधानमंत्री ने पड़ोसी देशों के आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कैप्सूलों की व्यवस्था करने और संभावित वायरस वाहकों और उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में मदद करने के लिए भारत के एकीकृत रोग निगरानी पोर्टल के सॉफ्टवेयर को साझा करने की भी पेशकश की। उन्होंने सुझाव रखा कि सार्क आपदा प्रबंधन केंद्र जैसे मौजूदा तंत्र का इस्तेमाल सबसे अच्छे तरीके से पूल के लिए हो सकता है। उन्होंने दक्षिण एशियाई क्षेत्र के भीतर महामारी वाली बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए अनुसंधान में समन्वय के लिए एक साझा अनुसंधान मंच बनाने का भी सुझाव दिया। उन्होंने आगे कोविड-19 के दीर्घकालिक आर्थिक परिणामों और आंतरिक व्यापार और स्थानीय मूल्य श्रृंखलाओं को इसके प्रभाव से अलग करने के तरीकों पर विशेषज्ञों द्वारा मंथन करने का सुझाव दिया।


नेताओं ने प्रधानमंत्री को प्रस्तावित पहल के लिए धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने एक साथ मुकाबले का संकल्प दोहराया और कहा कि सार्क देशों का यह पड़ोसी सहयोग दुनिया के लिए एक मॉडल रूप में काम करना चाहिए।


अनुभव किए साझा


प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का मार्गदर्शक मंत्र 'तैयारी करें, पर घबराएं नहीं' रहा है। उन्होंने वर्गीकृत प्रतिक्रिया तंत्र, देश में प्रवेश करने वालों की स्क्रीनिंग, टीवी, प्रिंट और सोशल मीडिया पर जन जागरूकता अभियान, आसानी से चपेट में आने वालों तक पहुंचने के लिए विशेष प्रयासों, महामारी के हर चरण के प्रबंधन के लिए प्रोटोकॉल तैयार करने और जांच की सुविधाएं बढ़ाने जैसे उठाए गए कदमों की जानकारी दी।


उन्होंने कहा कि भारत ने न केवल करीब 1400 भारतीयों को अलग-अलग देशों से सफलतापूर्वक निकाला है बल्कि 'पड़ोसी पहले की नीति' के तहत पड़ोसी देशों के भी कुछ नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया। राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि अफगानिस्तान की सबसे बड़ी भेद्यता ईरान के साथ खुली सीमा है। उन्होंने पड़ोसी देशों के बीच टेलीमेडिसिन और ज्यादा सहयोग के लिए साझा फ्रेमवर्क तैयार करने, प्रसार प्रवृत्तियों के प्रतिरूपण (नमूने की बनावट) का प्रस्ताव रखा।


राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने वुहान से मालदीव के 9 लोगों को निकालने और कोविड-19 से निपटने के लिए भारत से मेडिकल सहायता के लिए भारत सरकार का धन्यवाद दिया। उन्होंने देश में पर्यटन पर कोविड-19 के नकारात्मक प्रभाव और उससे देश की अर्थव्यवस्था पर असर को रेखांकित किया। उन्होंने देशों की हेल्थ इमरजेंसी एजेंसियों के बीच निकट सहयोग, आर्थिक राहत पैकेज तैयार करने और क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक रिकवरी प्लान का प्रस्ताव रखा।   राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने मुश्किल वक्त में अर्थव्यवस्था के उतार-चढ़ाव में मदद के लिए सार्क नेताओं को मिलकर काम करने का सुझाव दिया। उन्होंने कोविड-19 से मुकाबले के लिए क्षेत्रीय मामलों पर सहयोग और अपने अनुभवों को साझा करने के लिए सार्क मंत्री स्तरीय समूह स्थापित करने का सुझाव दिया।


प्रधानमंत्री शेख हसीना ने क्वारंटाइन पीरियड के दौरान भारतीय विद्यार्थियों के साथ वुहान से 23 बांग्लादेशी छात्रों को भी वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रियों और सचिवों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए तकनीकी स्तर पर बातचीत जारी रखने का प्रस्ताव रखा। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कोविड-19 से मुकाबले के लिए नेपाल द्वारा उठाए गए कदमों से सार्क नेताओं को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सभी सार्क देशों के सामूहिक ज्ञान और प्रयासों से महामारी से निपटने में एक मजबूत और प्रभावी रणनीति तैयार करने में मदद मिल सकती है।


प्रधानमंत्री डॉक्टर लोटे शेरिंग ने कहा कि महामारी भौगोलिक सीमाओं को नहीं मानती है इसलिए सभी देशों के लिए मिलकर काम करना महत्वपूर्ण है। कोविड-19 के आर्थिक प्रभाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि महामारी छोटी और संवेदनशील अर्थव्यवस्थाओं को बुरी तरह से प्रभावित करेगी। डॉक्टर जफर मिर्जा ने प्रस्ताव रखा कि रियल टाइम में स्वास्थ्य सूचना, डेटा के आदान-प्रदान और समन्वय के लिए राष्ट्रीय अधिकारियों के एक कार्यकारी समूह की स्थापना करने का अधिकार सार्क सचिवालय को दिया जाए। उन्होंने सार्क स्वास्थ्य मंत्रियों के सम्मेलन की मेजबानी करने और रियल टाइम में रोग निगरानी डेटा साझा करने के लिए क्षेत्रीय तंत्र के विकास का भी प्रस्ताव दिया।



श्री मनसुख मांडविया ने महाराष्ट्र के भउचा धक्का में रोपेक्स सेवा और टर्मिनल का दौरा किया

केंद्रीय पोत परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनसुख मांडविया ने आज महाराष्ट्र के भउचा धक्का में रोपेक्स सेवा का दौरा किया। श्री मांडविया ने रोपेक्स टर्मिनल का भी दौरा किया तथा भउचा धक्का और मांडवा के बीच आज से शुरू हो रहे रोपेक्स सेवा के लिए यात्रियों के लिए निर्मित सुविधाओं का जायजा लिया। श्री मांडविया ने परिवहन के लिए जलमार्ग के उपयोग के महत्व को रेखाकिंत करते हुए कहा कि इससे यात्रा के लिए नए अवसर सामने आए है। यात्रा में समय कम लगेगा और यह स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए उतप्रेरक का काम करेगा।


रोपेक्स सेवा पूर्वी तटवर्ती विकास के अंतर्गत जल परिवहन सेवा परियोजना है। इस सेवा से यात्रा में समय कम लगेगा, वाहन उत्सर्जन में कमी आएगी और सड़क पर ट्रैफिक भी कम होगा। सड़क से मुंबई और मांडवा के बीच की दूरी 110 किलोमीटर है। इस यात्रा में 3 से 4 घंटे का समय लगता है, जबकि जलमार्ग से यह दूरी केवल 18 किलोमीटर है और यात्रा में सिर्फ 1 घंटे का समय लगता है।


वर्तमान में प्रतिवर्ष लगभग 15 लाख यात्री नौका (कैटामारैन) और मोटरबोट (लॉन्च) से गेटवे ऑफ इंडिया से मांडवा की यात्रा करते है। इस मार्ग में यात्रियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। मुंबई पोर्ट ट्रस्ट और महाराष्ट्र मेरीटाइम बोर्ड ने इस जलमार्ग के महत्व को पहचाना और सरकार की सहायता से मुंबई (भउचा धक्का) और मांडवा के बीच रोपेक्स सेवा शुरू करने का निर्णय लिया। मुंबई बोर्ड ट्रस्ट ने 31 करोड़ रूपये की लागत से भउचा धक्का में रोपेक्स जेटी और टर्मिनल सुविधाओं का विकास किया है। महाराष्ट्र मेरीटाइम बोर्ड ने 135 करोड़ रूपए की लागत से मांडवा में ब्रेकवाटर, रोपेक्स जेटी और टर्मिनल सुविधाओं का विकास किया है।


रोपेक्स वेसल एम 2 एम- 1 का निर्माण सिंतबर 2019 में यूनान में किया गया था। इस पोत की गति 14 नॉट है और यह एक तरफ की यात्रा 45 मिनट से 1 घंटे के समय में  पूरा कर सकता है। यह पोत एक बार में 1000 यात्रियों और 200 कारों को ले जा सकता है। इस पोत के दोनो तरफ रैंप लगे है, जिससे कारों को आसानी से अंदर बाहर किया जा सकता है। इस प्रकार लोग अब अपनी कारों के साथ रोपेक्स सेवा का आंनद ले सकते है। यह सेवा मानसून में भी संचालित की जायेगी जिससे अलीबाग क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।


रोपेक्स सेवा शुरू हो जाने से मुंबई से अलीबाग/गोवा के बीच सड़क ट्रैफिक में कमी आयेगी। यात्री भी शांतिपूर्ण, नए और समय की बचत करने वाली यात्रा को पसंद करेंगे। इससे ईधन की खपत और वाहन उत्सर्जन में कमी आयेगी। यह कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की दिशा में भी एक कदम है। 



Monday, March 16, 2020

सिद्धेश्वर बाणगंगा मेला में वाहन स्टेण्ड, विद्युत एवं टेंट व्यवस्था हेतु निविदा आमंत्रित






शिवपुरी, 16 मार्च 2020/ मेला श्री सिद्धेश्वर बाणगंगा वर्ष 2020 का आयोजन 31 मार्च से 30 अप्रैल 2020 तक नगर पालिका द्वारा किया जाएगा। जिसमें वाहन स्टेण्ड, विद्युत एवं टेंट व्यवस्था हेतु निविदा 28 मार्च 2020 तक अपराह्न 03 बजे तक आमंत्रित की गई है और उसी दिन अपराह्न 05 बजे मेला क्रियान्वयन समिति के समक्ष टेण्डर खोले जाएगें। निविदा कार्यालयीन समय में जमा की जाएगी। 

नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि मेले में वाहन व्यवस्था में साईकिल फ्री, दो पहिया वाहन 10 रूपए प्रति वाहन, चार पहिया वाहन 20 रूपए प्रति वाहन बसूली की जाएगी। निर्धारित बसूली करने वाहन, वाहन गुम होने एवं वाहन सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं ठेकेदार की होगी। ठेका की न्यूनतम आॅफर राशि 80 हजार रूपए निर्धारित की गई है। 
विद्युत व्यवस्था में ठेकेदार को मंदिर एवं मंदिर प्रांगण में विद्युत की निःशुल्क व्यवस्था करनी होगी तथा विद्युत का मीटर भी लगवाना होगा। उसका कनेक्शन ठेकेदार को स्वयं कराना होगा। विद्युत न होने पर ठेकेदार को स्वयं अपने व्यय से लोड अनुसार जनरेटर की व्यवस्था करनी होगी एवं पर्याप्त मात्र में डीजल की व्यवस्था भी रखना होगी। मेला ठेकेदार को ‘‘ए’’ क्लास का लाईसेस एवं 3 वर्ष का मेले में विद्युत व्यवस्था का प्रमाण-पत्र लाना अनिवार्य होगा। ठेके की न्यूनतम आॅफर राशि 2 लाख रूपए है। आॅफर  पत्र के साथ 20 हजार रूपए नगद डीडी/एफडीआर दस्तावेजों के साथ सील बंद लिफाफे में आमंत्रित किए गए है। मेला ठेकेदार को मेले में आधुनिक तकनीकी के नाइट बिजन एवं सीसीटीव्ही कैमरे लगाने होंगे। 
टेंट व्यवस्था के लिए मेला ठेकेदार को ए क्लास का लाईसेंस एवं 3 वर्ष का मेला लगाने का अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। टेंट व्यवस्था के लिए आॅफर राशि 1 लाख रूपए है। आॅफर के साथ 10 हजार रूपए का नगद डीडी/एफडीआर जमा करनी होगी। निविदा से जुड़ी शतें कार्यालयीन समय में राजस्व शाखा से प्राप्त की जा सकती है।

 

 



 



भांग एवं भांग घोटा की फुटकर बिक्री की दुकानों का टेण्डर निष्पादन आज 






शिवपुरी, 16 मार्च 2020/ जिले की वर्ष 2020-21 की अवधि हेतु 06 भांग एवं 01 भांगघोटा की फुटकर बिक्री की दुकानों का पृथक-पृथक निष्पादन कलेक्टोरेट में आज किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार 17 मार्च  को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक टेण्डर आमंत्रित किए गए है। टेण्डर खोलने की कार्यवाही शाम 04 बजे से की जाएगी। 

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति के द्वारा प्रत्येक दुकान के लिए 500 रूपए सायबर चालान के माध्यम से जमा कर कार्यालय जिला आबकारी शिवपुरी से टेण्डर फार्म क्रय किए जा सकते है। भांग, भांगघोटा की फुटकर बिक्री की दुकानों के लायसेंसों के निष्पादन की व्यवस्था से संबंधित मुख्य शर्तों एवं निर्बन्धनों को बेवसाइड ूूूण्हवअजचतमेेउचण्दपबण्पद से डाउनलोड किया जा सकता है। वर्ष 2020-21 के लिए निष्पादित की जाने वाली भांग एवं भांगघोटा की फुटकर बिक्री की दुकानध्दुकानों के समूह, उनके आरक्षित मूल्य, देय अर्नेस्टमनी तथा दुकानवार भांग दुकानों की खपत आदि की जानकारी, कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी से अवकाश के दिनों सहित कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

 

 



 



निर्वाचन संबंधी नियम पुस्तिका का अवलोकन करें- प्रेक्षक श्री कियावत






शिवपुरी, 16 मार्च 2020/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम चुनाव के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2020 के पर्यवेक्षण के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री शैलेंद्र कियावत को शिवपुरी जिले के प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री कियावत ने सोमवार को समस्त रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि सभी निर्वाचन संबंधी दिशा निर्देशों को समझे। नियम पुस्तिका का अवलोकन करें। ताकि किसी प्रकार की गलती की संभावना न हो।

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरएस बालोदिया, सभी रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में प्रेक्षक श्री शैलेन्द्र कियावत ने कहा कि शुद्ध मतदाता सूची बने यही हमारा उद्देश्य है। इसलिए नियमानुसार काम करें। सूची में मतदाताओं के नाम और फोटो स्पष्ट होना चाहिए। यह भी ध्यान रहे कि कोई ऐसा क्षेत्र न छूटे जो न तो ग्रामीण और न शहरी किसी भी क्षेत्र में नहीं हैं। किसी भी मतदाता का नाम जोड़ने और काटने दोनों में किसी प्रकार की त्रुटि नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक एक मतदाता के मत का महत्व है इसलिए कोई भी पात्र मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से न छूटे। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं के नाम जोड़े जाएं।

 

 



 



राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा की सोनू राठौर के आवास पर बैठक हुई

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा की बैठक तालकाबाद में सोनू राठौर के आवास पर सम्पन्न हुई संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नलिन सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में युवाओं की भागीदारी अहम है देश को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को साथ लेकर चलना जरूरी है नलिन सिंह ने संगठन की मुहिम युवा नेतृत्व के माध्यम से युवाओं को साथ लेकर चलने का आह्वन दिलाया तथा युवाओं की समस्याओं के लिए गांव गांव जाकर युवा चौपाल लगाएंगे और वृक्षारोपण, रक्तदान, जलबचाओ जैसे मुद्दों को उठाने को कहा इस अवसर पर जितेंद्र सनातनी, अमित श्रीवास्तव, आदित्य चड्ढा, संजीव यादव,गुरप्रीत सिंह,दिनेश दिवाकर,  मोनी पाण्डेय, रोहित यादव, मनवीर यादव, वीरेंद्र सिंह,सुदेश यादव, प्रेम राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

ज़िलाधिकारी ने ग्राम मुहम्मदनगर, नूरपुर एवं बमना में विकास कार्यों के साथ प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-ज़िलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने विकासखंड बिलासपुर के ग्राम मुहम्मदनगर, नूरपुर एवं बमना में कराए गए विकास कार्यों के स्थालीय सत्यापन के साथ-साथ वहाँ स्थित प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम मुहम्मद नगर, नूरपुर एवं बमना में प्राथमिक विद्यालयों में पहॅुचकर विद्यालय में चहारदीवारी, फर्श पर टाइल्स न होने, विद्यालय में खिड़कियो पर दरवाजे आदि का कार्य न होने पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी से नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने नूरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्थापित हैंडपंप  से निकलने वाले  पानी की गुणवत्ता  भी परखी। मोहम्मदनगर में कराए गए विकास कार्यों के सत्यापन के दौरान सड़कों की जर्जर स्थिति एवं जलभराव की समस्या के साथ ही पानी की निकासी न होने व ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे देखकर उन्होंने ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव को फटकार लगायी तथा कहा कि तत्काल ही सड़कों को दुरूस्त कर खन्डजे का निर्माण कराया जाय। साथ ही ग्राम समाज के अंतर्गत भूमि की पैमाइश कराने के लिए भी निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने ग्रामों में विकास कार्य न होने के कारण खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास कार्यों में लगाई गई धनराशि के व्यय की जांच कराये तथा अनियमितता करने वाले ग्राम प्रधानों एवं सचिवों के खिलाफ नोटिस जारी करने के साथ ही कठोर कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। उन्होंनेे मुहम्मद नगर से गुजरने वाली पीलाखार नदी के तट को भी देखा तथा कहा कि इसके लिए ग्रामवासियों को जागरूक करने के साथ-साथ तटों पर लैमनग्रास की पौध लगायी जाय तथा ग्रामवासियों को इसके महत्वता के बारे में जानकारी भी प्रदान की जाय। उन्होंने ग्रामवासियों से उनके रोजगार के बारे में जानकारी प्राप्त की जिस पर ग्रामीण जनों ने  बताया कि  गांव के अधिकांश लोग मजदूरी करते है। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण जनों को उनके रोजगार से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम कराकर उनके जीवन स्तर में बदलाव लाया जाय।