Monday, March 30, 2020

सौ नंबर के जवानों ने गरीब परिवार की  किया मदद




 *विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

बाराबंकी की कोठी थाना की पीआरबी 1709 ने गरीब परिवार को राशन वितरित करते हुए मदद करने का काम किया है बताया जाता है कि पी आर बी भी के जवान अपने पास के पैसों से राहत सामग्री खरीद कर परिवार वालों को राहत सामग्री दिया इस दौरान सुधीर विक्रम सिंह समेत चालक अन्य लोग मौजूद रहे


 

 



 

ग्राम प्रधान ने गाँव में किया दवाइयों का छिड़काव, ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक




*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

सिद्धौर - ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत उसमानपुर में  प्रधान कुंवर रामवीर सिंह ने आज -गांव में दवाइयों का छिड़काव कराया। जिस प्रकार आज पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस  की चपेट में हैं। तो वही जनपद बाराबंकी में अभी तक कोई भी कोरोना से पीड़ित मरीज नही मिले है। जनपद के जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह के लगातार प्रयासों व संदिग्ध की सूचना पर संबंधित कार्यवाही कर रहें है। जिनका अथक प्रयास से कोरोना वायरस से दूर रखकर बाराबंकी को स्वच्छ व सुंदर बनाने में लगे है तो वही जनपद के सभी अधिकारी , कर्मचारी व ग्राम प्रधान भी अपने अपने स्तर पर पीछे नही हट रहे है। ब्लाक सिद्धौर के अंतर्गत ग्राम पंचायत उस्मान पुर में ग्राम प्रधान ने पूरे गाँव मे साफ सफाई व दवाइयों का छिड़काव किया। साथ ही समस्त ग्रामवासियों से स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। इस मौके पर ग्राम वासियों ने भी प्रधान का बढ़-चढ़कर सहयोग किया जैसे सभाजीत सिंह राण कपूर,सिंह आनंद कुमार विनोद कुमार परशुराम आदि लोग मौजूद रहे।


 

 



 

कल दोपहर से जिले में थम जाएंगे 102, 108 एम्बुलेंस के पहिये





एम्बुलेंस कर्मचारियों को नही मिली है 03 माह की पगार


हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कोरोना महामारी के बीच सरकार की 108 व 102 एम्बुलेंस के पहिये कल से थम जाएंगे। वजह है एम्बुलेंस कर्मियों की पगार न मिलना। हालांकि पगार के लिए लंबे समय से एम्बुलेंस कर्मचारी संघर्षरत हैं, किंतु एम्बुलेंस को संचालित करने वाले एजेंसी ने हमेशा ही इन कर्मचारियों का शोषण किया। नतीजन इस महामारी के बीच फिर से ये कमर्चारी बेबस हो गए हैं, उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण कर पाना मुश्किल हो रहा है। इस कारण कल दोपहर बाद से 108 व 102 की आकस्मिक सेवाएं बंद हो जाएंगी।


एम्बुलेन्स कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सलिल अवस्थी के नेतृत्व में कर्मचारियों के रुके हुए तीन माह के वेतन दिये जाने व कम्पनी द्वारा कर्मचारियों के 07 माह के पी0एफ0 की धनराशि खाते में जमा किये जाने और कोरोना महामारी के कारण कर्मचारियों का 50 लाख रुपये का बीमा कराये जाने। कोरोना वायरस से बचाव हेतु सुरक्षा किट दिये जाने की माँग को लेकर कल दोपहर 12 बजे से जनपद की 108.102 व एएलएस एम्बुलेन्स, बघौली, कछौना, कोथावाँ, बेहन्दर, भरावन में संचालित एम्बुलेंस को सीएचसी सण्डीला।


हरपालपुर ,बिलग्राम, मल्लावाँ में संचालित एम्बुलेंस को सीएचसी माधौगंज। हरियावाँ जहानीखेड़ा, गोपामऊ में संचालित एम्बुलेंस को सीएचसी पिहानी। पाली अनकपुर, टोडरपुर में संचालित एम्बुलेंस को सीएचसी शाहाबाद। हरपालपुर, सवायजपुर, साण्डी टड़ियावाँ, सुरसा, अहिरोरी, बावन, बम्हनखेड़ा में संचालित एम्बुलेंस को जिला महिला चिकित्सालय नगर हरदोई की लोकेशन पर खड़ी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाना प्रस्तावित है।  


जिलाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि जीवीके कम्पनी द्वारा दिये गये किसी भी इमरजेंसी काॅल का अनुपालन नहीं किया जायेगा। जबकि विशेष परिस्थितियों में जिला प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एक या दो गाड़ियों को सेवा हेतु भेजा जायेगा।   अतः प्रस्तावित हड़ताल के दौरान वर्तमान में कोरोना महामारी को लेकर जारी लाॅकडाउन के दृष्टिगत उक्त हड़ताल के कारण एम्बुलेंस 102, 108 व एएलएस सेवाओं का संचालन न होने पर जनपद की स्वास्थ्य संबंधी आकस्मिक सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की पूर्ण संभावना है।


 

 



 



गांव की गलियों में एलाउंसमेंट के जरिए घर से ना निकलने की कर रही अपील बघौली पुलिस





बघौली /हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया गया लाक डाउन को जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रभावी करने में रात-दिन एक किए हुए हैं


बताते चलें की आज सुबह से बघौली पुलिस के द्वारा गांव गांव तथा गलियों में मैं फोर्स अनाउंसमेंट किया जा रहा है तथा थानाध्यक्ष फूलचंद सरोज के द्वारा लोगों से अपील कर रहे हैं कि अपने जीवन की रक्षा के लिए घरों से बाहर अनावश्यक रूप से ना निकले तथा कोरोना वायरस से देश को बचाएं जिसमें आपका घर से निकलना ही सबसे बड़ा सहयोग और कोरोना वायरस पर विजय पाने का एहतियात है जबकि बघौली क्षेत्र की जनता का अब तक लाख डाउन में बड़ा सहयोग हो रहा है लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं फिर भी कुछ लोग निकल भी रहे हैं तो उनके भी समझ में आ जाएगा और वह नहीं निकलेंगे।


 

 



 



समाजवादी पार्टी के युवा नेता ने दिया राहत सामग्री




*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

बाराबंकी के हैदरगढ़ के के रहने वाले समाजवादी पार्टी के युवा नेता पंकज यादव ने दर्जनों लोगों को राहत सामग्री देते हुए मदद करने का काम किया है आपको बता दें कि इस लॉकडाउन की स्थित में सैकड़ों परिवार ऐसे थे जो दिहाड़ी मजदूरी करते हुए अपने परिवार का भरण-पोषण करने का काम कर रहे थे  लॉकडाउन के चलते उनका काम ठप था   जिस को ध्यान में रखते हुए  पंकज यादव ने उनको राहत सामग्री देते हुए मानवता की मिसाल पेश की है तो वहीं इस कार्य की प्रशंसा क्षेत्र के लोग जमकर कर रहे हैं उनका कहना है कि ऐसी बुरी स्थिति में अगर उनकी मदद नहीं की जाए तो मानव शरीर का कोई मतलब नहीं


 

 



 

कोविड-19:लॉक डाउन में सामाजिक दूरी के साथ-साथ समाजसेवा भी



हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)कोरोना के संक्रमण रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन के छः दिनों में ही कई ऐसी खबरें आ रही हैं जो कि तसल्ली देने वाली है। एक तरफ लोग सोशल डिस्टेंसिंग कर रहे दूसरी तरफ सोशल सर्विस को भी बढ़ावा दे रहे हैं।
उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में नगरपालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी विमला पति ने नेहरू म्यु. कन्या इण्टर कॉलेज शाहाबाद में सामुदायिक रसोई की शुरुआत शनिवार 29 मार्च से कर दी।जिसमें कोई भी गरीब महिलाएं, पुरुष,बच्चे दोपहर एवं सायंकाल बैठकर भोजन कर सकते हैं।इसके अलावा दिव्यांगों के घर पर भी भोजन भेजने के लिए बाइकर्स लगाए गए हैं।
सरकारी मशीनरी के इतर लोगों के यह प्रयास वाकई काबिलेतारीफ है।जिले में लॉक डाउन के छः दिनों में ही समाज के कई ऐसे लोग, संगठन व परिवार सामने आए जिन्होंने सामने आकर खुद लोगों की मदद की।
ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता की पहल पर बेसहारा राहगीरों,ट्रक ड्राइवरों,एवं ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड्स, पुलिसमैन को खाने के पैकेट उपलब्ध कराए।उनके इस कार्य मे उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष नलिन गुप्ता,अस्मित बाथम,प्रतिनिधि नवनीत गुप्ता समेत भोजन पैकेट बांटने के लिए शाहाबाद से सिरदार नगर तक लोगों ने सहयोग किया।
साथ ही ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता ने समस्त ग्राम प्रधानों/क्षेत्र पंचायत सदस्यों/ग्राम विकास अधिकारियों/ग्राम पंचायत अधिकारियों व विकासखंड शाहाबाद से संबंधित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की कि दुनियाभर में चल रहे कोरोना वायरस के संकट के चलते बड़ी संख्या में विभिन्न शहरों में कार्य करने वाले लोग अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं।
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उन्हें गांव के बाहर ही ठहराएं और उनके उचित खानपान व ठहरने की व्यवस्था करें।अस्वस्थ प्रतीत होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,शाहाबाद के चिकित्सकों की सेवाएं अवश्य लें।आपस में यथोचित दूरी बनाए रखें।एक दूसरे से बातचीत करने में भी सामाजिक दूरी जरूर बनाये रखें।सभी लोग घर पर रहें,स्वस्थ और सुरक्षित रहें।
कोरोना संकट के चलते लॉक डाउन की स्थिति में जरूरमंद गरीबो को अपनी सहायता देने की चैंपियन एसोसिएशन फॉर आइडियल मूवमेंट्स की पहल की हर कोई सराहना कर रहा है।समाजसेवियों ने सोशल डिस्टेंडिंग को ध्यान में रखकर अपने अभियान के दूसरे दिन दो दर्जन से अधिक जरूरतमंदों को मदद पहुचाई।संस्था के लोगो का कहना है कि ऐसे समय मे देश बिषम परिस्थितियों का सामना कर रहा है ऐसे में भूखा न रहे कोई,ये हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।इसी को ध्यान में रखकर संस्था ने यथासंभव उन जरूरतमंदों को अति आवश्यक खादय सामग्री (आटा,आलू आदि) के पैकेट पहुँचाने का प्रयास शुरू किया है।अध्यक्ष डॉ शारिक परवेज ने बताया कि केवल चैम्पियन एसोसिएशन फॉर आइडियल मूवमेंट्स के सदस्यों द्वारा आर्थिक सहयोग करके जरूरतमंदों की मदद पहुचाने का छोटा सा अभियान जारी है।वही संस्था के समाजसेवियों ने अपील की है कि सक्षम व्यक्ति अपने पास  पड़ोस के जरूरतमंदों का लॉक डाउन के समय मे ख्याल रखे।हम सबका सहयोग किसी गरीब की भूख मिटा दे यही सबसे पूण्य कर्म है।बताया गया कि संस्था अपना राहत सामग्री पैकेट वितरण का अभियान निरंतर जारी रखेगी।


सरकारी व्यवस्था का इंतजार किये बगैर होप सोसाइटी ऑफ इंडिया के सदस्य मोबाइल वैन से घरों तक आवश्यक समान की आपूर्ति कर रहे हैं। रात आठ बजे  फ़ोन आता है उधर से बोलने वाला व्यक्ति मुझसे  कहता है कि तुम्हारे हिस्से के  दो पैकेट है (जिसमें खाने का ज़रुरी सामान जैसे आटा दाल आलू शकर इत्यादि   है) जो जरूरतमंद हो उस तक पहुँचा दो। अब यहीं से मेरी टेन्शन शुरू होती है कि ये सामान असली ज़रूरतमंद तक पहुँच सके। क्युकी इस वक़्त तो सब ही जरूरतमंद निकल आएंगे। एक घंटे माथापच्ची करके  लोगों से मशविरा करने के बाद दो सबसे ज़्यादा  जरूरतमंद लोग नज़र में आते हैं। जिन्हें इस वक़्त  सबसे ज़्यादा ज़रूरत है। लगभग 9.30 बजे मुझे फ़ोन करने वाला नसीर खां उर्फ़ सनी और साथ में  अनवार खां द होप सोसायटी ऑफ़ इंडिया के जानिब से पैकेटो  से भरा डाला लेकर पहुँच जाते हैं और खाने के सामान को पात्र व्यक्तियों तक पहुँचा दिया जाता है।                                  इनकी सोसायटी  इस मानवीय  कार्य के लिये बधाई की पात्र है। और इस सोसायटी के लोगों का मक़सद सिर्फ़ और सिर्फ़ ज़रूरतमंद लोगों की मदद करना है ना कि समाजसेवा के नाम पर राजनैतिक दुकान चलाना।                                                                  


इस तरह के कई ऐसे प्रयास लोगों के बीच से स्वयं हो रहे है, इनको न तो सरकारी मशीनरी का इंतजार है और न किसी की मदद का।आपात स्तिथी में सोशल डिस्टेंसिंग के समय इस तरह के सोशल ह्यूमैनिटी के प्रयास सभी के लिए प्रेणादायक हैं।


 

 



 

हरदोई जनपद की सभी सीमाएं पूर्णतया सील जनपद के ही लोग केवल आएंगे जिले में



हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी को लेकर अब तक चल रहा लाक डाउन को और प्रभावी करने के लिए हरदोई जनपद की सभी सीमाएं पूर्णतया सील कर दी गई जिसमें उन्नाव, सीतापुर, लखनऊ, शाहजहांपुर, आदि जिलों को आने जाने वाली सीमाएं सील की गई इसके बाद प्रशासन अब और लाख डाउन को लेकर सख्त हुआ है कछौना चौराहा पर ग्यारह बजकर बीस मिनट पर कछौना कोतवाली का फोर्स तैनात है और चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है हरदोई जनपद में केवल हरदोई जनपद का ही व्यक्ति प्रवेश कर सकेगा।


 

 



 

लाॅकडाउन से सम्बन्धित दिशा निर्देशो का पालन किया जाना प्रत्येक नागरिक से अपेक्षित हैः-पुलकित खरे



हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)लाॅकडाउन का पालन न करने वालो पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जायेगीः-अमित कुमार
हरदोई। कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने संयुक्तरूप से लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन करने के उद्देश्य से आज जनपद के नुमाईश चैराहा, साण्डी रोड, बावन चुंगी, रामदत्त चैराहा, बड़ा चैराहा, मेन मार्केट, सिनेमा चैराहा सहित अनेक स्थलो का भ्रमण कर आने जाने वाले लोगो से बात करते हुए लाॅकडाउन का पूर्ण रूपेण पालन करने के लिए कहा। उन्होने यह भी कहा कि समस्त जनपदवासी अपने अपने घरों में रहे जोकि पूर्ण रूप से सुरक्षित है। अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से सीमित मात्रा में लोग निकले तथा लाॅकडाउन से सम्बन्धित दिशा निर्देशो का पालन किया जाना प्रत्येक नागरिक से अपेक्षित है। उन्होने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सब अपना अपना ध्यान रखे तथा बाहर से आने वालो की सूचना जिला प्रशासन एवं कोरोना से सम्बन्धित कन्ट्रोलरूम में तत्काल दे। पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियो से कहा कि लाॅकडाउन का पालन न करने वाले लोगो के विरूद्ध आई0पी0सी0 एक्ट एवं एपिडमिक एक्ट की सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर सड़को पर यदा कदा निकल रहे वाहनों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि लाॅक डाउन का पूरी तरह से पालन करे अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की जायेगी। रोज मर्रा की जरूरतो को पूरा करने के लिए घर घर सुविधा कार्यक्रम के तहत आपके घर तक सामान पहुॅचाया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक क्षेत्र की सूची सम्बन्धित वार्ड को उपलब्ध करा दी गयी है। घरो के अन्दर रहते हुए फोन करके अपना सामान ले सकते है। घर घर सुविधा नियन्त्रण कार्यक्रम कक्ष के कन्ट्रोल रूम का नम्बर 9454416606, 9454416607 एवं 9454416611 पर काल करके अपनी समस्या नोट करा सकते है जिसका निराकरण तत्काल किया जायेगा। इसके उपरान्त जिला कारागार में जिला न्यायाधीश एवं पुलिस अधीक्षक सहित आवश्यक बैठक में भी सम्मिलित हुए।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक में कोरोना वायरस को रोकने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। बैठक में उन्होने बताया कि 25 मार्च 2020 के बाद देश के विभिन्न शहरों से आये हुए लोगो को क्वैरेनटाइन सेन्टर पर 14 दिनो के लिए रखने एवं चिन्हित स्थलो मेे से स्कूल, सरकारी भवन, होटेल आदि में क्वैरेनटाइन सेन्टर बनाये जाने पर चर्चा की गई। उन्होने कहा कि इन सेन्टरो पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी। इस सम्बन्ध में समस्त अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि टीम भावना से अपने अपने दायित्वों का निवर्हन करे। इस अवसर पर सामुदायिक रसोई में आने वाले लोगो के खाना खिलाने के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस0के0 रावत,  अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानन्जय सिंह, नगर मजिस्टेªट जंग बहादुर यादव, समस्त उप जिलाधिकारी, एवं क्षेत्राधिकारी सहित अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई रविशंकर शुक्ला उपस्थित रहे।


 

 



 

ज़िले की सीमा सील और सतर्कता बढ़ाई 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने को लेकर केंद्र की सख्ती के बाद प्रशासन ने जिले की सीमाओं पर सतर्कता और बढ़ा दी है। अफसरों ने मुआयना कर दूसरे शहरों से आने वाली लोगों पर निगाह रखने आदेश दिए हैं। इसके साथ ही रामपुर में बाहरियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित होने के साथ ही यहां के लोगों के बाहर जाने पर भी रोक लग गई है।कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉक डाउन लागू है मगर इसका सख्ती से पालन नहीं हो रहा है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नाराजगी जाहिर करते हुए राज्य सरकारों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए थे। पीएम की नाराजगी के बाद यूपी सरकार एक्टिव हो गई है। सरकार के आदेश के बाद जिले की सीमा पर सतर्कता और बढ़ा दी गई है।रामपुर की उत्तराखंड से लगने वाली सीमा पर मुस्तैदी बढ़ाई गई है। सीमा को सील कर दिया गया है। यहां से केवल जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए वाहनों की एंट्री देने को कहा गया है। उत्तराखंड से लगने वाली रुद्र बिलास सीमा के साथी स्वार और बाजपुर, मसवासी काशीपुर की सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है। इसके अलावा रामपुर मुरादाबाद, और रामपुर बरेली, शाहबाद, बदायूं और मुरादाबाद की सीमा को भी पूरी तरह सील कर दिया गया।जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने ड्यूटी पर तैनात सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों आदेश दिए हैं। किसी भी कीमत पर रामपुर की सीमा में न तो कोई बाहरी आ सके और न ही कोई रामपुर से बाहर जा सके इसका सख्ती से पालन कराया जाए। डीएम ने इसको लेकर अफसरों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं।

 सेनिटाइज किया गया थाना परिसर पिनाहट 




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवादाता हिमांशु गुप्ता 

पिनाहट। दिनों दिन बढ़ रही कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए थानाध्यक्ष पिनाहट ने नगर पंचायत कर्मियों के सहयोग से थाना परिसर पिनाहट को सेनीटाइज किया। तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया गया। 

   सोमवार को नगर पंचायत पिनाहट से नगर पंचायत कर्मियों की एक टीम थाना परिसर पिनाहट पहुंची। नगर पंचायत कर्मियों की टीम ने थाना परिसर पिनाहट का सैनिटाइज किया। और कोने कोने में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया। वहीं थाना प्रभारी अंजीश  कुमार का कहना है कि थाना परिसर में रोजाना बाहरी  लोगों का आना-जाना बना रहता है।  जिससे कोरोना जैसी महामारी का खतरा बना रहता है। इसीलिए थाना परिसर पिनाहट  को सैनिटाइज किया गया है । तथा कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव कराया गया है।


 

 



 

कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए ब्लॉक प्रमुख पिनाहट ने दी पांच लाख रुपये की मदद 




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवादाता हिमांशु गुप्ता 

पिनाहट। देश के अंदर कोरोना वायरस जैसी महामारी ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। जैसे-जैसे कोरोना वायरस जैसी महामारी देश में अपने पैर पसारना शुरू कर रही है। वैसे वैसे लोगों के आगे खाने पीने की चीजो , दवा , मास्क , सैनेटाइज  की समस्याएं खड़ी हो रही हैं। और देश भर में लोक डाउन होने से देश की आर्थिक स्थिति दिनो दिन बिगड़ती जा रही है। देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति व दिनो दिन बढ़ रही कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिऐ ब्लाक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव सिंह चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ आगरा  मुकेश कुमार वत्स को जिलाअधिकारी आगरा प्रभु नारायण के नाम 5 लाख रुपये की राशि की मदद बीमारी से बचाव के लिए दी गई है। वही ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव चौहान ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि सभी देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के आदेशों का पालन करते हुए घर से बाहर न निकले हैं । और लोक डाउन का पालन करें।घर पर रहे सुरक्षित रहे । जागरूकता ही बचाव है।


 

 



 

 पिनाहट में जान जोखिम में डाल नदी पार कर रहे ग्रामीण




पिनाहट। लॉक डाउन के चलते बाह पिनाहट क्षेत्र में आलू खुदाई के लिए मध्य प्रदेश के करीब 500 मजदूर बाह क्षेत्र में फंस गए । लॉक डाउन के बाद इन मजदूरों के सामने 2 वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इन मजदूरों के पास खाने के लिए भी कुछ नहीं है। जिसके चलते भूख और प्यास से बिलख रहे हैं। सरकार द्वारा राहत मिलने के बाद पिनाहट से रविवार को करीब सैकड़ों मजदूर जान जोखिम में रस्सी व स्लीपर के सहारे चंबल नदी पार करते हुए नजर आए।

        रविवार सुबह करीब 10 बजे मध्य प्रदेश के शिवपुरी निवासी लेबर इटावा और बाह से आलू खुदाई का काम खत्म करने के बाद पैदल ही अपने गांव वापस लौट रही थी । लेबर ने पिछले दो दिन से कुछ नहीं खाया था ।  रविवार सुबह करीब 10 बजे थाना प्रभारी पिनाहट अंजीश कुमार ने सभी मजदूरों को पिनाहट की मशहूर गुझिया, चाय व बिस्किट का नाश्ता कराया । फिर पैदल ही 80 मजदूर पिनाहट घाट होते हुए चंबल नदी पर पहुंच गये । जब मजदूर पिनाहट घाट पर पहुंचे तो वहां पर चंबल नदी पार करने की कोई व्यवस्था नहीं थी। कुछ लोग जान जोखिम में डाल रस्सी के सहारे चंबल नदी पार कर रहे थे। लेकिन कुछ लोग रस्सी के सहारे चंबल नदी पार करने की हिम्मत नहीं जुटा सके । इस पर कुछ लोगों ने पास में पड़े स्लीपर को पीपों के बीच रख दिया । इस प्रकार अपनी जान जोखिम में डालते हुए सभी मजदूर चंबल नदी पार करते हुए पैदल ही मध्य प्रदेश की सीमा में चले गये । और शिवपुरी मध्य प्रदेश निवासी मजदूर अमित आदिवासी ने बताया कि हम पैदल ही 233 किलो मीटर की दूरी तय करेंगे । दिल्ली ,  अहमदाबाद,  गुजरात , नोएडा व गाजियाबाद से आने वाले यात्रियों ने भी जान जोखिम में डाल चंबल नदी पार की। पिनाहट घाट पर बना पैंटून पुल मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए है एक मात्र साधन। पिनाहट घाट पर बना पैंटून पुल यूपी के  रास्ते मध्य प्रदेश की सीमा में पहुंचने एक मात्र साधन है। इससे पूर्व इस पैंटून पुल से रोजाना करीब बीस हजार लोगों का आना-जाना बना रहता है। और करीब दो से तीन  वाहनों का भी आवागमन होता है।

साहब तीन दिन से कुछ नहीं खाया , और दौड़ पड़ी पुलिस 

पिनाहट । थाना मनसुख पुरा क्षेत्र के गांव करकौली , कुरकियन पुरा मे आलू खुदाई के लिऐ करीब 50 लोगों की लेबर मध्य प्रदेश से आयी थी । लोक डाउन के चलते अपने गांव नहीं पहुंच सके । पिछले तीन दिनो से खाने पीने की सामग्री न होने के चलते चूल्हे नहीं सुलगे । जिसकी सूचना कूद मजदूरो ने ग्रामीणों के सहयोग से थाना प्रभारी मनसुखपुरा अशोक कुमार को दी । सूचना मिलते ही सीओ पिनाहट हरीश चंद टमटा व समाज सेवी लाल सिंह परिहार गांव पहुँचे । मजदूर रोते बिलखते बोले साहब तीन दिन से कुछ नहीं खाया । समाज सेवियों के सहयोग से पुलिस ने सभी मजदूरो को खाना खिलाया । और सभी मजदूरो को कैंटर से धौलपुर के रास्ते मध्य प्रदेश  भिजवाया ।


 

 



 

क्या ऐसे ही आधी अधूरी तैयारियों से कोरोना से जंग लड़ेगा स्वास्थ्य विभाग 




 -पिनाहट में अस्त-व्यस्त पड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट

पिनाहट । एक तरह पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहा है। कोरोना  जैसी महामारी से लड़ने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग पर पानी की तरह पैसा बहा रही है। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खड़ी दो एंबुलेंस भी पिछले एक सप्ताह से पंचर खड़ी हुई है। पंचर खड़ी एम्बुलेंस की भी सुध लेने वाला कोई नहीं है।जब की रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिनाहट एम्बुलेंस के अभाव में एक किशोरी ने तड़प तडप कर दम तोड़ दिया था । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर गंदगी  के ढेर लगे हुए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर इमजेंसी सेवाएं होने पर रेफर के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग कहाँ तक सफल है़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनहट बाद दो एंबुलेंस खराब पड़ी हुई हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किसी भी प्रकार का आइसोलेशन वार्ड नहीं बनाया गया है। न ही इमरजेंसी में गंभीर मरीजों को उपचार हेतु कोई उचित व्यवस्था है। 

   वही इस मामले में सीएचसी अधीक्षक डॉ विनोद कुमार का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट को। आइसोलेशन वार्ड नहीं बनाया गया है।